नई दिल्ली 15 जून। पश्चिम बंगाल में हिंसक राजनीति थामे नहीं थम रही है । भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबरों के बाद अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। इसमें टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई ।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह टीएमसी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच सड़क में टीएमसी के कार्यकर्ताओं मैं खैरूद्दीन, सोहिल राणा और एज अन्य कार्यकर्ता की मौत हो गई
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ढोमकोल पंचायत समिति के अल्ताफ हुसैन की गई हत्या कर दी गई थी। इस घटना के मुख्य आरोपी को कुछ दिन बाद रिहा कर दिया गया था । बताया जा रहा है कि राणा अल्ताफ हुसैन का बेटा है । खैरूद्दीन और उसका बड़ा भाई है । इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है कार्यकर्ताओं की मौत के पीछे टीएमसी ने कांग्रेस का हाथ बताया है।
