पहली बार उन्नाव केस मे खुलकर क्या बोले योगी आदित्यनाथ?

लखनउ 13 अप्रैलः उन्नाव रेप केस पर अब यूपी सरकार ही नहीं, सीबीआई भी सख्त होती दिख रही है। देश भर मे गूंज गये इस मामले को लेकर एक अहम जानकारी सामने आ रही है कि सीबीआई कई पुलिस अफसर पर शिंकजा कसने की तैयारी मे है। केस मे इनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारे ही इशारे मंे कहा कि बदमाश चाहे जितना बड़ा हो, बख्शा नहीं जाएगा। अपराध करने वालांे के खिलाफ सरकार सख्त रूख रखेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है, अपराधी कोई भी हो उसे बख्शाप नहीं जाएगा.

सियासी दलों का घाट-घाट का पानी पीने वाले सेंगर बीजेपी के लिए पलीता लगा गए हैं. इस मामले को लेकर योगी सरकार की जमकर फजीहत हो रही है. इसके बावजूद बीजेपी नेता खामोशी अख्तियार किए हुए हैं, कहीं ये चुप्पी मोदी-योगी के लिए भारी न पड़ जाए.

उन्नाव केस को लेकर विपक्ष सवाल खड़े करता है और मीडिया में खबरें आती है, तब सीएम योगी मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करते हैं. पुलिस डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहते हैं कि विधायक सिर्फ आरोपी हैं. कोर्ट के हस्तक्षेप पर जवाब दायर करके यूपी पुलिस कहती है कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है. जबकि पीड़िता खुलेआम विधायक का नाम लेकर गैंगरेप का आरोप लगाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *