नई दिल्ली 25 जुलाई पाकिस्तान में आज हुए आम चुनाव की वोटिंग के बाद मतगणना का काम जारी है । 272 सीटों के लिए हुए चुनाव में मुख्य मुकाबला इमरान खान नवाज शरीफ और बिलावल अली भुट्टो की पार्टी के बीच है । अभी जीत किसकी होगी इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
कुल 3,549 उम्मीदवार 272 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, अन्य 60 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 10 फीसदी सीटें हिंदुओं सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं.
जियो टीवी की रिपोर्ट- नेशनल असेंबली के लिए अब तक के रुझानों में इमरान की पार्टी पीटीआई 64, पीएमएम-एन 46 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 28 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे नंबर पर है.
: कैपिटल टीवी की रिपोर्ट- नेशनल असेंबली के लिए अब तक के रुझानों में इमरान की पार्टी पीटीआई 54, पीएमएम-एन 40 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 26 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे नंबर पर है.