पाकिस्तान में $1 की कीमत 151 रुपए हुई, भारत के मुकाबले पाकिस्तानी करेंसी की हैसियत आधी

नई दिल्ली 18 मई । पाकिस्तान के रुपया की हालत इतनी बदतर हो गई है कि $1 डॉलर की कीमत 151 रुपये के बराबर हो गया है ।
यानी पाकिस्तानी रुपए की कीमत भारतीय रुपए से आधे से भी कम रह गई है । एक पाकिस्तानी रुपए की कीमत भारत में 47 में से रह गई है। हाल यह है कि पाकिस्तानी मुजरा नेपाल की कीमत से भी नीचे पहुंच गया है।

पाकिस्तानी रुपए का भाव नेपाली रुपए से भी कम हो गया है इस समय एक नेपाली रुपए की कीमत 63 पैसे है जबकि एक पाकिस्तानी रुपए की कीमत 47 पैसे । इस तरह से पाकिस्तानी रुपया नेपाल की मुद्रा से भी कमजोर हो गया है।

डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया हर दिन नीचे जा रहा है । एक्सचेंज कंपनी एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के अनुसार शुक्रवार को खुले बाजार में $1 की कीमत 151 पाकिस्तानी रुपए हो गयी।
पाकिस्तानी रुपए के मुकाबले $1 की अधिकतम कीमत है । पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार पिछले 17 साल में पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट का सबसे खराब सप्ताह रहा है।

बता दें कि इसी दिन यानी कि 17 मई को भारतीय रुपये में एक डॉलर की कीमत 70 रुपये थी.
पाकिस्तान के शेयर बाजार में रोजाना पिट रहे पाकिस्तानी रुपये की हालत देखकर निवेशक और बिजनेस घराने सहमे हुए हैं. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अभी गंभीर संकट में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *