लाहौर 11 जुलाईः पाकिस्तान के पेशवार के याकातूत इलाके मे हुये आत्मघाती हमले मे कम से कम 14 लोगांे की मौत हो गयी। इनमे एएनपी नेता हारून भी शामिल हैं। घायलो को अस्पताल भेजा गया है।
मंगलवार की रात मे हुये इस हमले को लेकर हड़कंप मचा है। यह हमला एक रैली के दौरान हुआ। इसमे करीब 12 किलो विस्फोटक सामग्री का प्रयोग किया गया।
एएनपी नेता हारून बिल्लौर की सभा मे हुये विस्फोट के बाद हारून को घायल अवस्था मे लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।
बता दें कि एक चुनावी बैठक में हुए आत्मघाती विस्फोट में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता हारून बिल्लौर सहित कम से कम 14 लोग मारे गए हैं. विस्फोट एएनपी के कार्यकर्ता और हारून बिल्लौर पार्टी की एक बैठक के दौरान हुआ. जब आत्मघाती विस्फोट हुआ तब बैठक में 300 से ज्यादा लोग उपस्थित थे.