नई दिल्ली 12 अप्रैलः पाकिस्तान मे एक युवक की सनक का अजीब मामला सामने आया है।एक गर्भवती सिंगर की गोली मार कर हत्या इसलिये कर दी गयी, उसने खडे़ होकर गाना गाने से मना कर दिया था।
मामला सिंध प्रांत के कांगा गांव का है. 24 साल की इस सिंगर का नाम समीना खातून है.
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार शाम की है. एक संगीत कार्यक्रम में समीना को प्रस्तुति देनी थी. उसने खड़े होकर गाने से मना कर दिया. दरअसल, वह छह महीने से प्रेग्नेंट थी और खड़े होने में उसे तकलीफ थी. जिस वक्त समीना को गोली मारी गई मौके पर काफी भीड़ थी. उसकी हत्या का वीडियो दो दिन बाद सामने आया है.