लखनउ 30दिसम्बरः धार्मिक और शैक्षिक शिक्षा के नाम पर खोले जाने वाले मदरसो की पोल धीरे-धीरे सामने आने लगी है। मदरसो मे भी यौन शोषण हो रहा है। लखनउ के थाना सहादत गंज के मदरसा जामिया खदीजातुल लीलनवात यासीनगंज के प्रबंधक पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं।
मदरसे में 125 छात्राएं पढ़ती हैं, वर्तमान में 51 छात्राएं मौजूद थीं. पुलिस ने सभी को रेस्क्यू किया है. मदरसे पर एसीएम, एडीएम और महिला उप निरीक्षक के द्वारा लड़कियों का बयान लिया गया. साथ ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और डीपीओ को सूचित कर दिया गया है.
SSP दीपक कुमार ने शिकायत पर मारा मदरसे पर छापा मारा और कई दर्जन युवतियां को मैनेजर के चंगुल से मुक्त कराया. आरोप है कि सहादतगंज के इस मदरसे में यौन शोषण होता था. हैवान मैनेजर मासूमों का यौन शोषण करता था.
शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए SSP दीपक कुमार एक्शन लिया और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच जारी है.