पालघर में चलती ट्रेन में आरपीएफ के कांस्टेबल ने की अंधाधुंध फायरिंग, आरपीएफ के एक एएसआई व तीन यात्रियों की मौत

मुबंई। महाराष्ट्र के पालघर में चलती ट्रेन में आरपीएफ के कांस्टेबल ने की अंधाधुंध फायरिंग, आरपीएफ के एक एएसआई तिलक राम व तीन यात्रियों की मौत।* घटना आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे मुबंई-एक्सप्रेस में घटी, फायरिंग के बाद बोरीवली में चेनपुलिंग कर ट्रेन से उतरकर भाग रहे चेतन नामक आरपीएफ कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने फायरिंग क्यों की अभी पता नहीं चल सका है।

*घटना स्थल पर जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस आलाअधिकारी मौजूद*
महाराष्ट्र के पालघर से चलती ट्रेन में फायरिंग की खबर सामने आई है। जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है। यह ट्रेन गुजरात से मुंबई आ रही थी। घटना सोमवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। यह घटना वापी और सूरत स्टेशन के बीच हुई। RPF कांस्टेबल ने अपने ASI पर गोली चलाई। उसके बाद गोली तीन और यात्रियों को लगी। पुलिस ने RPF कांस्टेबल को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। RPF कांस्टेबल की पहचान 30 वर्षीय चेतन सिंह के रूप में हुई है। घटना स्थल पर जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस आलाअधिकारी मौजूद

Update…
जयपुर-मुंबई ट्रेन में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है।
यह ट्रेन वापी, गुजरात से मुंबई आ रही थी।

मृतकों में एक RPF ASI और 3 यात्री शामिल हैं। RPF के कॉन्स्टेबल चेतन ने ही सबको गोलियां मारी हैं।

गोलीबारी की ये घटना वापी से बोरीवली — मीरा रोड स्टेशन के बीच हुई। 

मीरा रोड – बोरीवली के बीच GRP मुंबई के जवानों ने कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया है।

अपडेट*

*लगा आतंकियों ने किया हमला*
वहीं एक अन्य यात्री ने बताया कि अचानक यात्रियों के मारे जाने से वह घबरा गए, लगा कि आतंकी हमला हो गया। हाथ में हथियार लेकर शख्स गोलियां चला रहा था, आंख खुलते ही लाशें पड़ी देखीं। वह बोगी छोड़कर दूसरे डिब्बे की तरफ भागे।
*बच्चों को लेकर ट्रेन से कूद गए*
कुछ यात्रियों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर वह इतना डर गए कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया। वह ट्रेन धीमी होने पर कूद गए। बताया जा रहा है कि कई यात्रियों को चलती ट्रेन से कूदने के कारण चोटें भी आई हैं। महिलाओं ने बताया कि वह अपने बच्चों को गोद में लेकर भागी, लगा कि कहीं वह आरोपी हमारे ऊपर गोलियां चलाना न शुरू कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *