पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

बागपत में दो किशोरियों हुईं लापता,दोनों किशोरियों की गुमशुदगी हुई दर्ज,पुलिस ने किशोरियों की तलाश की शुरू,बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र की घटना
🆔बाराबंकी: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत ,टक्कर मारने के बाद बीच सड़क पर पलटा पिकअप,देर रात घर से ससुराल जा रहे थे बाइक सवार दो युवक,फतेहपुर थाना क्षेत्र के बसारा गांव के पास की घटना
🆔चित्रकूट : दलित बस्ती की 2 महिलाएं यमुना नदी में डूबीं,यमुना नदी में डूबकर 2 महिलाओं की मौत हुई,यमुना घाट पर पूजा के लिए आई थीं महिलाएं,स्थानीय लोगों,गोताखोरों की मदद से शव की तलाश,एक अन्य युवक को गोताखोरों ने सुरक्षित बरामद किया,चित्रकूट में मऊ थाना क्षेत्र के यमुना घाट का मामला
🆔गोरखपुर: पति पत्नी के आपसी विवाद में हत्या से हड़कंप,आक्रोशित पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की,चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या की,निर्मम हत्या कर आरोपी पति हुआ फरार,कैम्पियरगंज क्षेत्र के विशुनपुर की घटना
🆔आगरा: घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप ,11 जुलाई को दावत खाने के लिए उटसाना गया था,12 जुलाई को घायल अवस्था में मिला था युवक,16 जुलाई को इलाज के दौरान दिल्ली में मौत,तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट,पिनाहट थाना क्षेत्र के दौलतपुरा का मामला
🆔बुलंदशहर: संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय विवाहिता की मौत,मृतका शतील का शव कमरे में फंदे में लटका मिला,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम,पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुटी,सिकंदराबाद क्षेत्र के मोहल्ला खत्रीवाड़ा का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *