इटावा-कन्नौज हाईवे पर भरथना में भीषण सड़क हादसा पिकप ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर,दो महिलाओं की मौत,चार लोग हुए घायल,मौके पर मची अफरा-तफरी।
गांव थरी में शनिवार को एक युवक की अंत्येष्ठि कर इटावा लौट रहे ऑटो में पिकप ने मारी टक्कर,भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र अंतर्गत इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित भैंसाई गेट के निकट एक दूध से भरी पिकप लोडर गाड़ी ने सामने से आ रहे ऑटो में रांग साइट पर जाकर जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। राहगीरों ने पिकप चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
ऑटो में सबार सभी महिलाएं भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम थरी में अपने एक रिस्तेदार की अंत्येष्ठि में भाग लेकर बापस ग्राम कुनैरा इटावा आ रहे थे।
पुलिस ने मृतक दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
*-रिपोर्ट,अजय कुमार सिंह कुशवाहा*