पिता ने की बेटी की निर्मम हत्या

लखनऊ – पिता ने की बेटी की निर्मम हत्या,* 14 वर्षीय पूजा की गड़ासे से काटकर हत्या,पुलिस ने आरोपी पिता संजय को अरेस्ट किया,नशेड़ी पिता संजय ने बेटी पूजा की हत्या की,गुड़म्बा थाना क्षेत्र के मायापुरी कॉलोनी की घटना।

रायबरेली – तेज रफ्तार कार खाई में गिरी,बाइक सवार को बचाने में हुआ बड़ा हादसा,हादसे में कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल,2 मासूम समेत 3 लोगों की हालत नाजुक,सीएससी से जिला अस्पताल किया गया रेफर,अमेठी के फुरसतगंज थाना क्षेत्र का मामला

बुलंदशहर- हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से किसान की दर्दनाक मौत, किसान नासिर गेहूं की फसल की कटाई करने जा रहा जंगल, रास्ते में जर्जर बिजली का तार किसान पर टूटकर गिरा, बुलंदशहर अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के बगठारी गांव की घटना.

पीलीभीत- चुनाव में नामांकन के बाद होटल स्वामियों की मौज, बिना पहचान के कई होटल बाहरी लोगों से हुए फुल, अधिकारियों ने बाहरी लोगों की होटलों में नहीं कराई पहचान. आधा दर्जन से ज्यादा होटलों पर बाहरी लोगों ने डाला ढेरा, शहर के कई नामचीन होटलों पर बाहरी लोगों का ढेरा.

रायबरेली- लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल के निर्माण में हो रही धांधली, ठेकेदार द्वारा बीम में पुराने ईंट डालकर किया जा रहा निर्माण, ग्रामीणों ने किया विरोध, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुल का निर्माण संजय सिंह ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है, सलोन विकासखंड के तरकोल गांव स्थित सई नदी का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *