गोंडा – ट्रक की टक्कर से डंपर में जा घुसी ट्रैक्टर ट्रॉली, श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर , टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली सवार 10 श्रद्धालु घायल, तीन गंभीर घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल, हादसे से वक्त ट्रॉली में सवार थे 40 श्रद्धालु, कर्नलगंज के जहांगीरवा रेलवे फाटक का मामला.
सीतापुर – पिता ने पत्नी और बेटे की हत्या की, धारदार हथियार से काट कर की हत्या, हत्यारा पिता हत्या कर मौके से फरार, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना इलामिया सुल्तानपुर इलाके का मामला.
फतेहपुर – अज्ञात वाहन ने हाईवे में युवक को रौंदा, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस, थरियांव थाना के हनुमानपुर मोड़ में हाईवे की घटना.
कानपुर: व्यक्ति की हत्या कर शव को कुएं में फेंका,कुएं के पास पड़े खून के धब्बों से हुई जानकारी,गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप,नशेबाजी के दौरान हत्या की बात आ रही सामने,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस,पुलिस ने एक आरोपी युवक को लिया हिरासत में लिया,साढ़ थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव की घटना
ग्रेटर नोएडा : स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना की पत्नी अरेस्ट,पुलिस, क्राइम ब्रांच ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया अरेस्ट,काना की पत्नी मधु चल रही थी काफी समय से फरार,काना के साथ पत्नी मधु पर भी लगी थी गैंगेस्टर एक्ट,बीटा 2 थाने में गैंगेस्टर एक्ट में मधु थी फरार,रवि काना को भी पकड़ने के लिए भी दबिशें जारी,पुलिस अब तक 400 करोड़ की सम्पत्ति कर चुकी है कुर्क
अयोध्या: नशे में धुत सिपाही ने कार से मारी टक्कर,दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु को मारी टक्कर,श्रद्धालुओं ने किया जमकर हंगामा,हंगामा के बाद पहुंची राम जन्मभूमि थाने की पुलिस,नशे में धुत सिपाही ने श्रद्धालुओं से मांगी माफी
कानपुर :कथित बीजेपी नेता आशु दिवाकर पर एक और मुकदमा दर्ज,मृतक किसान बाबू सिंह यादव की बेटी ने दर्ज कराई FIR,आशु दिवाकर समझौते के लिए पीड़ित पक्ष पर बना रहा दबावसतेजाब फेंकने और धमकी देने के मामले में हुई एफआईआर
दिल्ली-आईटी ट्रिब्यूनल से कांग्रेस को बड़ी राहत, कांग्रेस के बैंक खातों से फ्रीज हटाया गया.
कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने जानकारी दी
आईटी ट्रिब्यूनल में 21 फरवरी को फिर सुनवाई
कांग्रेस धन की ताकत नहीं, जन की ताकत का नाम- राहुल
हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे – राहुल