*1* पीएम ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया, कहा- ऐसी योजनाओं का श्रेय अंबेडकर को, कांग्रेस ने कभी उन्हें क्रेडिट नहीं दिया
*2* पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश देश के टॉप की इकॉनमी में से एक होगा। इसमें बुंदेलखंड की बड़ी भूमिका होगी। विकसित मध्य प्रदेश और विकसित भारत बनाने में बुंदेलखंड अपनी भूमिका निभाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि पानी हर किसी के जीवन से जुड़ा है। इसलिए ही आज यह लोगों की भीड़ मुझे आशीर्वाद देने आई है
*3* पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी जल संकट के स्थाई सामाधान के लिए नहीं सोचा। भारत के लिए नदी जल का महत्त्व क्या है इसको समझने वाले लोगों में बाबा साहब आंबेडकर पहले व्यक्ति थे। देश आजाद होने के बाद सबसे पहले जल शक्ति के लिए, पानी के लिए दूरदृष्टि आयोजन , पानी का सामर्थ के बारे में सबसे पहले बाबा साहब ने सोचा था। इस सच्चाई को दबाकर रखा गया। एक ही व्यक्ति को क्रेडिट देने के नशे में सच्चे सेवक को भुला दिया गया
*4* अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती, PM-राष्ट्रपति ने श्रद्धांजलि दी, मोदी बोले- उन्होंने कभी खरीद-फरोख्त की राजनीति नहीं की थी
*5* UN में हिंदी वाला भाषण, पोखरण में परमाणु परीक्षण; ऐसे ही नहीं अमर है अटल बिहारी वाजपेयी का नाम
*6* राजीव गांधी के कारण मैं जिंदा हूं; खुद वाजपेयी ने दुनिया को बताई थी अपनी दोस्ती की कहानी
*7* वाजपेयी ने अपनी किताब में खुलासा किया कि किस तरह राजीव गांधी ने पीएम रहते हुए उन्हें अमेरिका में किडनी का इलाज करवाने के लिए उनकी मदद की थी, वाजपेयी लिखते हैं, राजीव को जैसे ही मेरे किडनी की समस्या का पता चला, उन्होंने मुझे अपने कार्यालय बुलाया और कहा कि वह मुझे संयुक्त राष्ट्र संघ के भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करेंगे, ताकि मैं इसका लाभ उठाकर इलाज करवा सकूं, मैं न्यूयॉर्क गया और यह इलाज ही मुझे जिंदा रखने का कारण बना
*8* आंबेडकर पर घिरी भाजपा, वाजपेयी के नाम पर NDA को करेगी एकजुट; नड्डा के घर आज बड़ी बैठक
*9* बीजेपी का मानना है कि इस साल के लोकसभा चुनावों के दौरान विपक्ष का संविधान खतरे में है, अभियान पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हुआ, खासकर दलितों के बीच डर था कि संविधान उनके खिलाफ बदल सकता है,एक बीजेपी नेता ने कहा तब हमने इस अभियान को हलके में लिया था, लेकिन अब ऐसा नहीं करेंगे, चाहते हैं कि एनडीए इस नए अभियान का विपक्षी एकता से मिलकर मुकाबला करे
*10* अमित शाह बोले- J&K-पूर्वोत्तर में शांति लाने और नक्सल समस्या खत्म करने के लिए बेहतरीन काम कर रही सीआरपीएफ
*11* महाराष्ट्र: संजय राउत ने वाजपेयी को बताया दूसरा नेहरू, कहा- जब भी राजधर्म खतरे में होगा, उन्हें याद किया जाएगा
*12* कांग्रेस ने आंबेडकर सम्मान सप्ताह शुरू किया है। इसके जवाब में भाजपा शासित राज्यों के सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस की ओर से किए गए डॉ. आंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठा रहे हैं। महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि कांग्रेस गृह मंत्री के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।
*13* असम के सीएम सरमा का कांग्रेस पर हमला, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए आंबेडकर का हो रहा इस्तेमाल
*14* AAP को झटका: ‘संजीवनी-महिला सम्मान जैसी कोई योजना नहीं’, महिला-स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी; लोगों को किया आगाह
*15* आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है, मुझ पर भी रेड होगी: अरविंद केजरीवाल
*16* जयपुर LPG ब्लास्ट में घायल 3 लोगों ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या 18 हुई, 15 लोग गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट
*17* नैनीताल में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 3 की मौत, 25 घायल; भीमताल से हल्द्वानी के बीच हुआ हादसा
*18* क्रिसमस की छुट्टी के चलते शेयर बाजार आज बंद, कमोडिटी मार्केट भी नहीं खुलेगा, वीकेंड के अलावा यह इस साल की आखिरी छुट्टी
*19* इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO 31 दिसंबर को ओपन होगा, 2 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,835
*20* अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाकिस्तान में क्रैश, 42 लोगों के मारे जाने की आशंका, क्रैश से पहले इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी
*==============================*