अयोध्या: पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे में उज्ज्वला लाभार्थी के घर पहुंचे। पीएम मोदी टेढ़ी बाजार स्थित मीरा मांझी के घर पर कुछ देर के लिए रुके। पीएम मोदी ने मीरा के परिजनों और घर के बच्चों से बात की। मीरा के हाथ की चाय भी मोदी ने पी। ये परिवार उज्ज्वला योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी है। सबसे बड़ी बात ये है कि श्रमिक बहन मीरा मांझी पीएम उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं। मीरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे एक घंटे पहले जानकारी दी गई थी कि कोई नेता घर आएगा। उन्होंने कहा कि यह नहीं बताया गया था कि प्रधानमंत्री आएंगे।उन्होंने कहा कि हमें बताया गया था कि जो नेता आएगा वह खाना सकता है। ऐसे में हमने खाना तैयार बनाया। पीएम नरेंद्र मोदी आए तो मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ। हम सोचने लगे कि हमारे घर प्रधानमंत्री आएं हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा था। उनको देखकर काफी अच्छा लगा। मीरा ने उनके साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने मीरा से पूछा कि क्या आपने अपना घर अपने मन मुताबिक बनवाया? मीरा ने कहा कि हमने अपना घर अपने मन से बनवाया है।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल