दिल्ली। पीएम मोदी ने उठाया समान नागरिक संहिता का मुद्दा, कहा- UCC के नाम पर मुस्लिमों को भड़काया जा रहा है. जब एक घर में दो क़ानून संभव नहीं तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल सकता है? संविधान में भी समान अधिकार की बात है.
समान नागरिक संहिता (UCC) के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है…सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता(UCC) लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं: PM मोदी
जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं ये लोग मुस्लिम बेटियां के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से सिर्फ बेटियों को नुकसान नहीं होता है बल्कि इससे पूरा परिवार तबाह हो जाता है। मैं समझता हूं कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर कुछ लोग उन पर हमेशा अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जब हमारी देश की आजादी को 100 साल होंगे और हम देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं लेकिन भारत विकसित तभी होगा जब गांव विकसित होगा। सभी गांव का संकल्प बनना चाहिए कि 2047 के पहले हमें अपने कार्यक्षेत्र को विकसित बनाना है, समस्याओं से मुक्त करना है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मेरठ: ईद पर सड़क पर नमाज का विरोध करेगा हिंदू संगठन*
सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर हिंदू संगठन का एलान
सड़क पर हुई नमाज, तो सड़कों पर पढ़ेंगे हनुमान चालीसा
सड़कों पर पढ़ेंगे सुंदरकांड और हनुमान चालीसा- सचिन
बिना प्रशासन की अनुमति के हनुमान चालीसा पढ़ेंगे-सचिन
कुशीनगर में एक ही गांव के 3 बच्चे हुए लापता,आदित्य, सन्नी अपने चचेरे भाई के साथ गया थे साइकिल बनवाने,एक साथ तीन बच्चों के गायब होने से सनसनी,आदित्य के घर मिला एक पन्ने पर लिखा पत्र,पत्र में कहीं जाने की लिखी गई है बात,परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस,नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खोटही का मामला
