दिल्ली। पीके मिश्रा, प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव बने रहेंगे।
अजित डोवल भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर बने रहेंगे।
मिश्रा और डोवल की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जालौन :तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक से टकराया,हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत,बाइक सड़क पर रगड़ने से निकली चिंगारी,ट्रक में लगी आग,दमकलकर्मियों ने पाया काबू,आटा थाने के लोहरगांव-इटौरा का मामला
भदोही: पूर्व विधायक विजय मिश्रा को कोर्ट ने सुनाई सजा,आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में 1 माह कैद,अपर सिविल जज साधना गिरी ने सुनाई सजा,विजय मिश्रा पर 200 रुपए जुर्माना भी लगाया,2009 के चुनाव में दर्ज हुआ था थाने में मुकदमा
