पीसीएस-प्री 2017 को लेकर कोर्ट ने जारी किया बड़ा आदेश

इलाहाबाद 31 मार्चः पीसीएस प्री-2017 को लेकर कोर्ट ने बड़ा आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद परिणाम को संशोधित किया जाएगा।

पीसीएस प्री 2017 की परीक्षा में पूछे गए पांच सवालों पर आपत्ति जताते हुए अभ्यर्थियों कि दाखिल याचिका पर जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस सरल श्रीवास्तव की डबल बेंच ने सुनवाई की। कोर्ट में उपलब्ध कराये गये साक्ष्य व दलीलो के आधार पर कोर्ट ने तीन सवालों को गलत माना। हाईकोर्ट के फैसले के बाद याचिकाकर्ता जहां खुश नजर आये। वही प्री में सफल रहे अभ्यार्थी इस आदेश से निराश हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 24 सितंबर 2017 को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा करायी थी, जिसमें 2 लाख 46 हजार 710 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 19 जनवरी 2018 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी हुआ, जिसमें 14032 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। फिलहाल अब परिणाम में बदलाव पर पास फेल की संख्या में भी बदलाव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *