Headlines

पी एम सम्मान निधि से बंचित किसान आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंचकर लाभ उठाएं

इटावा। उप कृषि निदेशक आर.एन.सिंह ने बताया कि तहसील स्तर पर शिविर लगाकर प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना से बंचित लोगों को लाभान्वित किया जायेगा ! इस दौरान उनका भी समाधान होगा जिनका आवेदन हो चुका है और किसी कारणवश किस्तें नहीं पहुंच रही हैं।
उन्होंने कहा जिन किसानों ने पात्र होते हुए भी पी०एम० किसान पोर्टल पर अभी तक आवेदन नहीं किया हो अथवा कर दिया गया हो लेकिन स्वीकृत नहीं हो सका,आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गया हो लेकिन भूलेख सत्यापन के अभाव में आगामी किस्तें प्राप्त न हो रही हों,वह किसान शिविर में पहुँचकर समाधान करा सकते हैं।पात्र किसानों को लाभ दिलाने के लिए 13 से 23 जून 2023 तक जिले की समस्त तहसील मुख्यालयों में कैम्प व शिविर का आयोजन ज़िला प्रशासन द्वारा किया जायेगा ।अभियान के तहत पी० एम ० किसान योजना से बंचित पात्र किसानों को तहसील में पहुंचकर निर्धारित अभिलेख के रूप में आधार कार्ड,खतौनी एवं आधार सीडेड बैंक खाता की पासबुक आदि उपलब्ध कराना होगा।
– रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *