पुरातन छात्र समिति के सम्मेलन में अध्यक्ष पद का किया विरोध
राकेश ने सुधांशु अग्रवाल को अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया था जिसका सभी पुरातन छात्रों ने किया विरोध
झांसी। भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झांसी विद्यालय की पुरातन छात्र समिति का सम्मेलन हुआ जिसमें अध्यापक राकेश ने सुधांशु अग्रवाल को अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया। जिसका विरोध समस्त पुरातन छात्रों ने किया। इस कारण भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की कार्यकारणी समिति का गठन नहीं हो सका। इस अवसर पर चंद्रभान राय, अमित प्रकाश निरंजन, बृजमोहन यादव महानगर जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल झांसी, मनीष वर्मा महासचिव महानगर राष्ट्रीय लोकदल झांसी, संदीप सोनी, रोहित भार्गव, शिवम लोहिया, अनुराज सिरोठिया, शोभित श्रीवास्तव, मणि लिटोरिया, आशीष सिंह, पारस जैन, अखिल शुक्ला, अभिषेक सिंह, राहुल द्वेवेदी, राहुल राय, आलोक गोस्वामी, आदि सैकड़ों की संख्या में पुरातन छात्र लोग उपस्थित रहें।