*मऊ। घोसी नगर में अस्करी स्कूल के समीप शुक्रवार की शाम तीन बजे पुरानी दीवार ढहने से वैवाहिक रस्म निभाने गई एक मासूम सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा दो दर्जन महिलाएं घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल व आजमगढ़ भेजा गया है। मौके पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। मौके पर आला अधिकारी जुटे हुए हैं।
ग्रेटर नोएडा- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की, GBU में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, तीनों प्राधिकरण के अधिकारी समीक्षा बैठक में मौजूद रहे, जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की गई, जेवर एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली गई, यमुना प्राधिकरण में बड़े प्रोजेक्ट को लेकर भी समीक्षा की गई, ग्रेटर नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने पर मंथन हुआ, सीएम ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की, समीक्षा के बाद लखनऊ के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री योगी।
रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला, दलित युवक की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, पासी समाज के लोगों ने कोतवाली का किया घेराव, कोतवाली में पुलिस के विरोध में जमकर की नारेबाजी, आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करने की कर रहे मांग, ऊंचाहार कोतवाली परिसर में की जा रही नारेबाजी
