लखनउ 16 जनवरीः बहराइच मे एक नटवरलाल को पुलिस ने पकड़ने मे सफलता प्राप्त की। डीएम का स्टेनो बनकर जालसाजी करने वाले को सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने अपनी सफल रणनीति के तहत बंदी बना लिया।
सीओ श्रेष्ठा ठाकुर के मुताबिक रिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लौकाही गांव निवासी अनिल पुत्र राधेश्याम की डेढ़ वर्ष पहले हत्या हो गई थी। इस मामले में राधेश्याम की नामजद तहरीर पर रिसिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर निवासी सलीम पुत्र लाला व मुल्हे पुत्र शमीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होनें ने बताया कि दलित हत्या मामले में शासन की ओर से बीते 30 दिसबंर को राधेश्याम के पंजाब नेशनल बैंक के एकाउंट (185700010150819) में चार लाख 10 हजार रूपये भेजे गए थे।
लेकिन शासन द्वारा भेजे गए इस मुआवजे की धनराशि पर एक नटवरलाल की नजर लग गयी। नटवर लाल ने खुद को डीएम अजयदीप सिंह का स्टेनो बताकर परिवार पर दबाव बनाने लगा। पीड़ित ने इस बाबत रिसिया क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा सिंह को शिकायती पत्र सौपकर कार्रवाई की मांग की और पूरे प्रकरण से उन्हें अवगत कराया। बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को डीएम का स्टोनो बताकर उससे दो लाख रूपये मांगे हैं।