दिल्ली: एडिशनल सीपी(क्राइम) संजय भाटिया ने बताया, “…जून महीने में रजौरी गार्डन में एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई थी… इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस व क्राइम ब्रांच लगी हुई थी… कल सूचना मिली कि तीन आरोपी गैंग्स्टर्स दिल्ली की तरफ एक अन्य वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं…
सोनीपत की STF की टीम के साथ मिलकर हम लोगों ने उन्हें रोका… फायरिंग में हमारे लोगों को गोली भी लगी है… जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश ढेर हो गए… इन तीनों पर पहले से ही काफी मामले चल रहे हैं…”