पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारे के साथ गिरवरधारी जू के 25वें प्राकट्योत्सव का समापन

पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारे के साथ गिरवरधारी जू के 25वें प्राकट्योत्सव का समापन

झांसी।नोटक्षीर बनगुवां बरूआसागर स्थित गिरवरधारी जू महाराज के 25 वें पावन प्राकट्य महा महोत्सव एवं श्री हनुमंत महायज्ञ का शनिवार को हनुमान जयंती पर हवन,पूजन पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारे के साथ समापन हो गया। हजारों की संख्या में उमडे श्रद्धालुओं ने यहां बड़े हनुमान मंदिर में हाजिरी लगाई,मारुति नन्दन के दर्शन कर यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्यलाभ अर्जित किया और स्वादिष्ट भंडारे का प्रसाद पाया।
ब्रह्म मुहूर्त में बुंदेलखण्ड धर्माचार्य राधामोहन दास महाराज के पावन सानिध्य में पुजारी मदनमोहन दास एवं बालकदास ने विद्वान आचार्यों द्वारा उच्चारित वेदमंत्रों की ध्वनि के बीच हनुमान जी महाराज के विग्रह का गंगाजल, दूध, दही,पंचगव्य आदि से अभिषेक कर मनमोहक श्रृंगार किया गया।प्रात:पांच बजे मंगला आरती एवं आठ बजे श्रृंगार आरती की गयी। तदुपरांत संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ के बाद हवन पूजन एवं पूर्णाहुति की गयी। पूर्णाहुति उपरांत बुंदेलखण्ड के सभी साधु संत एवं विप्रजनों सहित सभी श्रद्धालुओं का भण्डारा हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा। आपको बताते चलें कि बड़े हनुमान जी का यह 25वां प्राकट्य उत्सव था इसलिए उन्हें पच्चीस प्रकार के व्यंजनों का मोड लगाया गया और भण्डारे में भी सभी श्रद्धालुओं की पत्तल पर पच्चीस प्रकार के व्यंजन परोसे गये,जिन्हें सभी ने श्रद्धा के साथ प्रसाद पाया। भण्डारा प्रसादी उपरांत महाराज श्री ने साधु, महंतों एवं विप्रजनों को अंग वस्त्र एवं दक्षिणा भेंटकर विदा किया।
इससे पूर्व प्रात:कालीन बेला में यज्ञाचार्य अतुल लिटौरिया एवं उप यज्ञाचार्य रामनरेश लिटौरिया, पं.मधुसूदन तिवारी, पं .प्रकाशचंद्र उदैनिया,पं.योगेश मिश्रा,पं.पवन पाठक एवं पं. सिद्धगोपाल द्विवेदी ने विधि विधान से वेदिका पूजन कराया तदुपरांत यजमान श्रीमती विभा मृदुल तिवारी,ममता अजय अग्रवाल, दीर्घा विजय चौधरी, गीता राजेंद्र अग्रवाल, मुस्कान धीरज कुशवाहा, रमा आशाराम कुशवाहा, राजेश्वरी कोमल सिंह सिजरिया, जयकुंवर लालाराम कुशवाहा, सुनीता रामसिंह, फूलवती बृजमोहन साहू,रज़नी मारुति दीक्षित एवं गिरवरधारी जू मंदिर के पुजारी मदनमोहन दास एवं श्रीधामवृंदावन से राधाबल्लभजी,स्वामी देवेंद्र वशिष्ठ के साथ महाराजश्री राधामोहन दास ने पूर्णाहुति कर यज्ञ सम्पन्न कराया।
इस मौके पर महानगर धर्माचार्य हरिओम पाठक,झांसी संत समिति के अध्यक्ष शालिगराम दास जी आल्हाघाट, महंत माधवदास सेमरी,श्रीमहंत साकेतबिहारीदास चिरगांव,महंत विश्वभूषणदास तुलसी आश्रम पारीछा, प्रवीणदास अम्मरगढ, महंत नागा मोहनदास सुखी हनुमान मंदिर, रामराजा मंदिर ओरछा के मुख्य पुजारी रमाकांत महाराज , छारद्वारी हनुमान मंदिर के महंत त्रिलोकी रामदास महाराज,हरिशरणदास,अनुरुद्ध
दास ओरछा,दामोदर दास कटिया बाबा ,रामप्यारेदास पनियापुल,श्रीमहंत नरहरिदास समथर, कमलेशदास चुकरिया वाले,मंडल अध्यक्ष मेंहदीबाग श्रीरामप्रियदास जी,चंद्रशेखर तिवारी छतरी सरकार मौजूद रहे।मंदिर के पुजारी मदनमोहन दास, कुंजबिहारी मंदिर के पुजारी बालकदास, हेतराम रामायणी, स्वामी देवेंद्र वशिष्ठ एवं राधाबल्लभजी श्रीधाम वृंदावन आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।अंत में व्यवस्थापक परमानंद में दास ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *