झांसी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि आज उन्हें बालाघाट मे दर्शन करने का सौभाग्य ऐसे तपस्वी का प्राप्त हुया जिन्होनें 172 वां उपवास के बाद आज जल और आहार ग्रहण किया,
उनका मंगल आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। और आज वैज्ञानिक भी परेशान है कि ऐसे भी तपस्वी इस पृथ्वी पर है जो छह महीने तक सिर्फ़ जल ग्रहण कर लोगों को प्रवचन दे रहे है और पैदल विहार करते हुए तप कर रहे है।
जैन श्वैतांबर खरतर गच्छ संघ के 1000 वर्ष के शासन में इतनी उग्र तपस्या करने वाले और अपने तपोबल से तप के पराक्रम को पराकाष्ठा तक पहुंचाने वाले विराग मुनि जी के चरणों मे तपस्या की सुख साता पूछते हुवे अनुमोदना एवं कोटि कोटि वंदन नमन।