Karnataka…
पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जेडी (S) पार्टी ने निलंबित कर दिया है।
रेवन्ना के 3 हजार अश्लील वीडियो वायरल हैं जिसमें उसने अपनी मेड से लेकर हाई प्रोफाइल महिला अधिकारियों, कॉरपोरेट, पार्टी की नेता जैसे 200 से अधिक के साथ भयानक सेक्सुअल हैरेसमेंट किया है। बलात्कार किया है।
दरिंदगी बात ये है की रेवान्ना खुद सबके वीडियो भी रिकॉर्ड करता था। हर उम्र की महिलाओं और यहां तक कि नाबालिग लड़कियां भी उसकी हैवानियत का शिकार हुई।
वोटिंग खत्म होते ही वो जर्मनी भाग गया है। काफी बदनामी की बाद आज पार्टी ने उसे सस्पेंड किया। फिलहाल SIT जांच चल रही है लेकिन इस मुद्दे ने तहलका मचा दिया है।