पूर्व प्रधानमंत्री माननीय चौधरी चरण सिंह जी की 122 बी जयंती मनाई गई
झांसी,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री माननीय चौधरी चरण सिंह जी की 122 बी जयंती जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला की अध्यक्षता में संपन्न हुई
सर्वप्रथम चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की,
बृजेंद्र सिंह भोजला ने कहा की चौधरी चरण सिंह जी का जन्म 23 दिसंबर 1902 को मेरठ जिले के नूरपुर में एक माध्यम वर्गीय किसान परिवार में हुआ था सन 1937 में छपरौली विधानसभा से प्रथम बार विधायक बने, लगातार कई बार विधायक, कई विभागों के मंत्री भी रहे, 1970 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके चौधरी चरण सिंह जी ने उत्तर प्रदेश में भूमि सुधार का पूरा श्रेय उन्हें जाता है एवं ग्रामीण देनदारों को राहत प्रदान करने वाला विभागीय ऋण मुक्ति वि देयक 1939 में तैयार करने एवं इसे अंतिम रूप देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी, उनके द्वारा की गई पहल का परिणाम था कि उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के वेतन एवं उन्हें मिलने वाले अन्य लाभों को काफी कम कर दिया गया था मुख्यमंत्री के रूप में जोतअधिनियम 1960 को लाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी यह अधिनियम जमीन रखने की अधिकतम सीमा को कम करने के उद्देश्य से लाया गया था राज्य भर में इसे एक समान बनाया जा सके, देश में कुछ ही ऐसे राजनेता हुए जिन्होंने लोगों के बीच रहकर सरलता से कार्य करते हुए इतनी लोकप्रियता हासिल की हो, चौधरी चरण सिंह जी ने कई किताबें लिखी जिसमें जमींदारी उन्मूलन, भारत की गरीबी और उसका समाधान, किसनेकी भू संपत्ति या किसानों के लिए भूमि, आदि पुस्तके प्रमुख थी
अजय सूद ने कहा की चौधरी चरण सिंह जी ने विभिन्न पदों पर रहते हुए उत्तर प्रदेश की सेवा की एवं उनकी ख्याति एक ऐसे कड़क नेता के रूप में हो गई थी जो प्रशासन के आक्षमता, भाई भतीजाबाद एवं भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते थे प्रतिभाशाली सांसद एवं व्यवहारवादी श्री चरण सिंह अपने वाक्य पटुता एवं दृढ़ विश्वास के लिए जाने जाते थे
अरविंद वशिष्ठ ने कहा की चौधरी चरण सिंह जी भारत के किसान नेता एवं पांचवें प्रधानमंत्री थे उन्होंने प्रधानमंत्री का पद 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक संभाल चौधरी चरण सिंह जी ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया फरवरी 2024 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी |
संगोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष मोहर सिंह राठौड़ ,, संदीप वर्मा गुरुजी,जिला कोषाध्यक्ष जवाहर सिंह भरे, मऊरानीपुर विधानसभा अध्यक्ष रमाकांत पटेल, मऊ ब्लाक अध्यक्ष मनीष यादव, महीपत झा, अरविंद पटेल, साहब सिंह यादव, दिलीप यादव शिक्षक सभा, नरेश सिंह, धीरेंद्र कुमार, राहुल यादव, राजू प्रजापत, रविंद्र सिंह, अमरपाल सिंह यादव, शैजेंद्र यादव, गज्जू नामदेव, आदि उपस्थित रहे
अंत में सभी का आभार व्यक्त जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह जीतू बमरौली ने किया,
- What Is Hot News
- Winner List
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा