पूर्व मेयर सरला सिंह के बेटे जीत प्रताप सिंह को 2 साल की सजा

कानपुर – पूर्व मेयर सरला सिंह के बेटे जीत प्रताप सिंह को 2 साल की सजा, साथ ही 5 लाख दस हजार का जुर्माना।*

सिविल लाइंस के एक फ्लैट के सौदे से जुड़ा मामला। सिविल लाइंस के एक फ्लैट को लेकर दिया गया था चेक चेक बाउंस होने पर कराया गया था परिवाद दर्ज, एडिशनल कोर्ट द्वितीय सुरेश चंद्र सविता ने दिया दोषी करार।

छत्तीसगढ़। *बिलासपुर डिवीजन में मालगाड़ी के नौ डिब्बे पटरी से उतरे।

*फ़िरोज़ाबाद ब्रेकिंग यूपी के फ़िरोज़ाबाद में सनसनी खेज बारदात सामने आयी है, थाना जसराना के गांव दिहुली के समीप रंजिस के चलते पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर हमलावर मोके से फरार हो गए, घटना के पीछे जमीनी रंजिस बताई जा रही है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी, वही घटना के ग्रामीणों हंगामा भी किया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

फिरोजाबाद। बैनर लगाते समय ग्यारह हजार लाइन से करंट लगने से युवक की मौत, एक झुलसा, होर्डिग्स में निकल रहे लोहे के तार के चलते हुआ हादसा, ग्यारह हजार लाइन से दौड़े करंट से एक युवक की हुई मौत, जबकि दूसरा झटका लगाकर गिरा काफी दूर,
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एटा चौराहे की घटना।

भाजपा के नेता झूठ के जनरेटर हैं। यहां झूठ नहीं चलता है। लाल डायरी क्या है? राजस्थान के विपक्ष के नेता राठौर साहब को झूठ बोलने में गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। डायरी को लेकर अगर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रहे हैं तो भाजपा के लोगों को वो डायरी लेकर आना चाहिए। इतने दिनों से डायरी दिखाई क्यों नहीं? भाजपा राजस्थान में चुनाव हार रही है इसलिए मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए डायरी का नाम लेकर चुनाव जीतना चाहती है पर जनता सच्चाई जानती है: राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर

भाजपा का काम समाज को जोड़ कर रखना है, इनका(TMC) काम विभाजन करना है। वे(TMC) किसी को बोलते हैं आप सनातनी नहीं है, कुर्मी को बोलते हैं कि आपको ST का स्टेटस दे रहे हैं, ST को बोलते हैं कि कुर्मी आपके खिलाफ हैं…ममता बनर्जी समाज को विभाजित करने की राजनीति करती हैं और भाजपा समाज को जोड़ने के काम करती है: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, कोलकाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *