झांसी। पूर्व विधायक गरौठा दीप नारायण सिंह यादव पहुंचे महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में हुए अग्निकांड में मृत नवजात बच्चों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ
घटना में घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना ईश्वर से करता हूँ।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह बहुत ही हृदय विधायक घटना है और बहुत ही संवेदनशील मामला है उन्होंने सरकार से कहा कि ऐसी व्यवस्थाएं करें कि आने वाले समय में ऐसी कोई घटना ना हो।
दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि इस घटना के बाद कई बच्चों के परिजन उनसे मिले हैं , जिन्होंने बताया कि उनका बच्चा नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर व्यवस्था सबसे बड़ी दोषी है क्योंकि व्यवस्था ठीक ना होने से ऐसे हालात पैदा होते हैं।
मेडिकल कॉलेज झांसी ही नहीं पूरी बुंदेलखंड के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है । क्योंकि यहां आसपास के लोग इलाज के लिए आते हैं जरूरी है कि यहां हर इंतजाम बहुत बेहतर तरीके से हो।