पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की संपत्ती जब्त

लखनऊ- पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की संपत्ती जब्त,लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर की 31 करोड़ की संपत्ति जब्त,गंगोत्री इंटरप्राइजेज की 30.86 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त,ईडी ने सोमवार को संपत्तियों को जब्त कर लिया,बैंकों का 754 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में कार्रवाई.

➡लखनऊ- रोड के किनारे बनी दुकानों में लगी भीषण आग,रजाई गद्दों, कोल्हू और अंडे की दुकान आई जद में,तीनों दुकानों के अंदर रखा सामान जलकर हुआ खाक,मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू,गोमतीनगर के खरगपुर गीतापुरी इलाके का है पूरा मामला.

➡लखनऊ- केजीएमयू में इलाज को आई वृद्धा के जेवर हड़पे,दांतों का इलाज कराने आई बुजुर्ग जालसाजी की शिकार,झांसे में लेकर आभूषण व 10 हजार रुपए लूटे,चौक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया,सीसीटीवी फुटेज की मदद से जालसाज को ढूंढ़ा जा रहा.

➡लखनऊ- रमजान हेल्पलाइन AI व्हाट्सएप चैटबॉट का होगा शुभारंभ,इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया करेगा चैटबॉट का शुभारंभ,आज दोपहर 2 बजे कार्यक्रम का होगा आयोजन.

➡लखनऊ- तोपखाना चौकी के अंदर दीवान दिखा नशे में मिला,एक बार फिर वर्दी की मर्यादा हुई तार तार,सिपाही के नशे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,चौकी के अंदर मौजूद सिपाही शराब छुपाता दिख रहा,कैंट थाना छेत्र के तोपखाना चौकी का है पूरा मामला.

➡लखनऊ- अब बिल पर्चे के बाद भी हर गाड़ी की होगी चेकिंग,धड़पकड़ के लिए संयुक्त टीमें की गई हैं गठित,फल, परचून व दवा की पेटियों में शराब की तस्करी,चुनाव का एलान होने के साथ ही शराब तस्कर सक्रिय .

➡लखनऊ- बैंक के जरिये करने होंगे प्रत्याशियों करेंगे लेनदेन,10 हजार से अधिक के लेनदेन बैंक करने होंगे,लोकसभा चुनाव में खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख,यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने की बैठक,राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

➡लखनऊ-विशेष सुरक्षा बल को मिलेंगे खास हथियार,पिस्टल सब मशीन गन और असॉल्ट राइफल मिलेंगे,यूपीएसएसएफ प्रदेश सरकार देगी अत्याधुनिक हथियार,हथियार खरीदने के लिए 23 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर,हथियारों के साथ सुरक्षा उपकरण भी कराई जाएगा मुहैया.

➡लखनऊ- हत्या के विरोध में शिक्षकों ने नहीं जांची बोर्ड की कॉपियां,मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या से भड़के, कार्रवाई की मांग,सिपाही द्वारा शिक्षक की हत्या का किया है विरोध,राजधानी के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी जांचने का काम बंद रहा.

➡लखनऊ- एसटीएफ का दरोगा बता प्राइमरी का शिक्षक गया था हॉस्टल,बीबीडी इलाके के हॉस्टल में संचालक को धमकाया,धमकाकर आरोपी ले गया था मामले का सीसीटीवी फुटेज,भानु और उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज की गई,पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.

➡लखनऊ- कुकरैल नदी से 6.65 करोड़ खर्च कर निकाली जाएगी सिल्ट,सिंचाई विभाग ने बनाई योजना, नगर निगम से मांगा बजट,कुकरैल रिवरफ्रंट की राह में आ रही पानी की कमी होगी दूर,कमी दूर करने के कुकरैल नदी को गहरा किया जाएगा.

➡लखनऊ- हेल्पलाइन नंबर पर करें मिलावट की शिकायत,होली की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक,मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने को दिए निर्देश,एफएसडीए के अधिकारियों को नमूने लेने के निर्देश दिए.

➡लखनऊ- लखनऊ-कानपुर हाईवे पर भारी वाहनों का डायवर्जन,छह लेन एलिवेटेड के निर्माण से लगता है जाम,लग रहे जाम को दूर करने पर सोमवार को मंथन हुआ,यातायात निदेशालय की ओर से डायवर्जन लागू करने का निर्देश.

➡लखनऊ- चुनाव में कालाधन का इस्तेमाल करने वालों होगा एक्शन,आयकर विभाग ने शिकायतें दर्ज करने को खोला कंट्रोल रूम,टोल फ्री नंबर 18001807540 पर दें कालेधन की सूचना,व्हाट्सएप नंबर 6388736373 पर भी सूचनाएं दी जा सकती है.

➡लखनऊ- पक्का पुल पर जाम से निजात दिलाएगा ग्रीन कॉरिडोर,निर्माण से दो लाख की आबादी को मिलेगी राहत,सिंचाई विभाग ने हटाए है बसे हुए अवैध निर्माण,एलडीए ने बंधा चौड़ीकरण के लिए विभाग को दिए 10 करोड़.

➡आगरा- कपड़े की मार्केट में लगी भीषण आग,बर्तन, कपड़े और जनरल स्टोर की छह दुकान जद में,आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल,क्षेत्रिय लोगों ने टोरेंट पर लगाए गंभीर आरोप,आग से करोड़ो रुपए के नुकसान की आशंका,सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम,कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू,थाना कोतवाली व एमएम गेट क्षेत्र के सिंधी बाज़ार का मामला.

➡आगरा- गैस लीक होने से घर में लगी आग,आग लगने से परिवार में मची चीख पुकार,मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची,समय रहते आग पर पाया जा सका पूरी तरह काबू,सिलेंडर के पाईप से गैस लीक होने के चलते लगी आग,जनपद के थाना मलपुरा क्षेत्र का है पूरा मामला.

➡मुरादाबाद- जीआरपी पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़,सुल्तानपुर हिस्ट्रीशीटर बदमाश महेश साहू ने की फायरिंग,पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली,घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,बदमाश पर मुरादाबाद, लखनऊ व सुल्तानपुर में है 13 केस,कटघर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़.

➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लगी आग,आग लगने से लाखों का हुआ है नुकसान,भीषण आग लगते ही मची अफरा तफरी,बाल बाल बचे झोंपड़ी में सो रहे परिवार के लोग,आग के चलते पड़ोसी का घर भी चपेट में आया,आसपास के लोगों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू,सहसवान कोतवाली क्षेत्र के हरदत्तपुर गांव का मामला.

➡कानपुर- आज सपा विधायक इरफान सोलंकी पर आ सकता है फैसला,MP/MLA कोर्ट सुना सकती है आगजनी मामले में फैसला,2 साल से ज्यादा की हुई सजा तो चली जायेगी विधायकी,इरफान के साथ अन्य आरोपियों पर भी आ सकता है फैसला,इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से लाया जाएगा.

➡कानपुर- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली,अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश हुआ फरार,घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती,बदमाश से 315 बोर का तमंचा और 3 कारतूस बरामद,नौबस्ता बम्बा इलाके में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़.

➡कानपुर- कक्षा तीन की छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में मौत,खेल खेल में फांसी लगा कर दी अपनी जान,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम को भेजा,मासूम ने मां से पूछा था कैसे बनता है फांसी का फंदा,बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 8 इलाके का मामला.

➡फिरोजाबाद- दो मंजिला मकान में अचानक लगी आग,सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम,टीम ने समय रहते आग पर पाया काबू,चाय बनाते समय अचानक लगी थी आग,थाना दक्षिण इलाके के नालबंद पुलिस चौकी की घटना.

➡शामली- कैराना में पत्रकार के घर बदमाशों का हमला,चर्चित बदमाश ने साथियों संग हमला किया,बच्चों-बच्चों के विवाद के बाद पथराव किया,सूचना पर कैराना कोतवाली पुलिस पहुंची,घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस,कैराना के महोल्ला आलकला की घटना.

➡रायबरेली- पिकअप चोरी कर भाग रहा चोर पकड़ा गया,ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर जमकर की पिटाई,चोर के पास से चोरी की पिकअप हुई बरामद,पुलिस ने घायल चोर को पहुंचाया अस्पताल,मिलएरिया थाना क्षेत्र के जैतूपुर की घटना.

➡मेरठ- सर्राफा व्यापारी के घर लाखों की चोरी की वारदात,15 लाख से अधिक का चोरी हुआ है सामान,स्कूटी सवार दो चोर पास लगे CCTV में हुए क़ैद,शादी समारोह में शामिल होने राजस्थान गया था परिवार,लोगों ने पुलिस की रात्रि गश्ती पर उठाए सवाल,ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शास्त्री की कोठी का मामला.

➡प्रयागराज- घर के अंदर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मायके वालों ने घर पर पहुंचकर जमकर किया हंगामा,ज्वलशील प्रदार्थ फेंककर घर में लगाई आग, अफरातफरी,सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया,जनपद के मुठ्ठीगंज इलाके का है पूरा मामला.

➡रायबरेली- रायबरेली में नहीं रुक रहा अवैध असलहों का प्रदर्शन,अवैध असलहे के साथ युवक का फोटो हुआ वायरल,हाथ व कमर में अवैध असलहा लगाकर फ़ोटो करवाया सूट,गदागंज थाना क्षेत्र के राठौर का पुरवा का निवासी है युवक.

➡मिर्जापुर- मड़िहान के एंबुलेंस कर्मियों का कारनामा आया सामने,मरीज को घर छोड़ने के लिए वसूली रेट किये तय,कन्या पैदा होने पर सौ रुपए मरीज को देने होंगे,पुत्र होने पर दो सौ रुपए लेकर छोड़ेंगे प्रसूता को घर,वसूली मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल.

➡दिल्ली- कांग्रेस मुख्यालय में CWC की बड़ी बैठक आज,आज सुबह 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय में बैठक,शाम 6 बजे कांग्रेस चुनाव समिति की होगी बैठक.

➡दिल्ली- CAA को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई आज,SC में CAA को लेकर याचिकाएं सूचीबद्ध की गई ,CJI की अगुवाई वाली पीठ में 237 याचिकाएं सूचीबद्ध.

➡दिल्ली- सूत्रों के हवाले से बड़ी राजनीतिक खबर,केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस दे सकते हैं इस्तीफा-सूत्र,आज मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते है केंद्रीय मंत्री- सूत्र.

➡दिल्ली- अहमदाबाद से कांग्रेस नेता ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली,अपने पिता की चिकित्सा स्थिति का दिया हवाला,रोहन गुप्ता ने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी वापस ली.
————————————————————————————

————————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *