पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण जरूरी है – कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह

बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर अंतिम सांस तक प्रयास किया जायेगा

झाँसी। आज बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के कार्यकर्ताओं ने गाँधी पार्क कचहरी चौराहा झाँसी पर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया । धरना स्थल पर ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभा की गई । सभा के उपरान्त नगर मजिस्ट्रेट झाँसी को धरना स्थल पर ही माननीय प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर पुनः पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने प्रभारी अधिकारी से कहा जिस बुन्देलखण्ड राज्य की स्थापना 12 मार्च 1948 को हुई थी केन्द्र सरकार ने उस पृथक बुन्देलखण्ड राज्य को 01 नवम्बर 1956 को तत्कालीन प्रधानमंत्री प0 जवाहरलाल नेहरू ने समाप्त कर दिया था। अब पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण जरूरी हैं। बुन्देलखण्ड का शोषण हो रहा है लेकिन अभी प्रधानमंत्री जी ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
ज्ञापन से पूर्व धरना स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुयेे बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने कार्यकताओं से आवाहन किया गया कि वे अपने क्षेत्र में शाम को जनता को जागरूक करें , कोई साथ में न मिले तो अकेले ही निकलें। रोज कम से कम 04 घरों में जायें । अब आन्दोलन गांव – गांव और गली गली में पहुंच चुका है , आन्दोलन को तेज करना पडेगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 व म0प्र0 सरकारों की उपेक्षा के कारण ही बुन्देलखण्ड में गरीबी है। बुन्देलखण्ड के नौजवानों को नौकरी नहीं मिल पा रही है। बुन्देलखण्ड में रोजगार के साधन नहीं है, खेती के लिये पानी नहीं है। हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मांग करते हैं कि बुन्देलखण्ड वासियों की पीड़ा को समझिये और बुन्देलखण्ड राज्य की बहाली करियेे। जब बुन्देलखण्ड राज्य पुनः अलग बनेगा तभी राज्य का विकास हो सकेगा।
बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संगठन महासचिव हरि नारायण श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव मो0 नईम मंसूरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा क्रान्ति दल शरद प्रताप सिंह एड0, अलख प्रकाश साहू, प्रदेश अध्यक्ष युवा क्रान्ति दल अरविन्द सिसोदिया, अल्प संख्यक सेल के अध्यक्ष आरिफ कमाल, देवेन्द्र सेंगर, जिलाध्यक्ष महिला क्रान्ति दल श्रीमती शारदा शर्मा ,वीर सिंह गहलोत, प्रताप कुशवाहा, मजदूर नेता लोकेन्द्र सिंह, यशपाल सिंह परिहार , जुबेर खान, महेन्द्र चौधरी, जगदीश विश्वकर्मा ,कालीचरन श्रीवास, लियाकत अली, राम प्रसाद शेख अरसद ,जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा ,छात्र क्रान्ति दल के प्रदेश अध्यक्ष राजू बंशकार, भोला शंकर कुशवाहा, राजकुमार विश्वकर्मा ,अजय पटेरिया, विकास साहू, अखिलेश कुमार , प्रिंस विदुआ , शिवम हरि , श्रीमती शशि गुप्ता, श्रीमती आरती, श्रीमती कविता ,श्रीमती मुन्नी अहिरवार ,दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र अहिरवार, अनवार अहमद मंसूरी, दुर्गा प्रसाद, जगभान सिंह उपस्थित रहे।
सभा का संचालन ने किया राष्ट्रीय महासचिव मो0 नईम मंसूरी, व प्रदेश अध्यक्ष युवा क्रान्ति दल अरविन्द सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *