कोंच। तहसील क्षेत्र में काम कर रही आंगनबाड़ी,कार्यकत्रियों को उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह ने कहा कि समय पर पोषाहार वितरित किये जाने के निर्देश दिए ब्लाक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को नियामित रूप से खोलें और आने वाले पोषाहार का वितरण समय से करें।सुनने में आया है कुछ कर्मचारी पोषाहार गोदाम से लेकर बाजार में बेच देते है जो कि सरासर गलत है यदि कोई भी पोषाहार बेचते हुये पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि आप सब बेफिक्र होकर ईमानदारी पूर्वक अपना अपना कार्य करे यदि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का सुविधा शुल्क मांगता है या किसी प्रकार के अपशब्दो का प्रयोग करता है तो तुरन्त ही उन्हें फोन कर अबगत कराये आओ की मदद तुरन्त की जायेगी गाव के गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के व्यक्तियों को जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलवाने में आप लोग मदद करे गाव के बच्चों का समय समय पर स्वास्थ परीक्षण करवाये जो बच्चे कुपोषित हैं। उन्हें चिह्नित कर उनका उपचार कराएं। इस अवसर पर सीडीपीओ वन्दना वर्मा बीडीओ सत्तीदीन वर्मा एवं प्रहलाद परिहार सीमा सचान भावना चतुर्वेदी पदमा वर्मा सीमा निरंजन,माधुरी खरे ममता शांति संगीता आदि मौजूद रही।