प्रतापगढ़ – अश्लील सभासद, लुटेरे समेत 12 बदमाशों पर इनाम घोषित

प्रतापगढ़ – अश्लील सभासद, लुटेरे समेत 12 बदमाशों पर इनाम घोषित,कोहड़ौर के 2 बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित,महबूब अली मोटू व महफूज पर 25-25 हजार का इनाम,सभासद इब्ने राइन पर 15 हजार का इनाम घोषित हुआ,सभासद ने भाई के साथ मिलकर किशोरी के फाड़े थे कपड़े ,साथ ही किशोरी को अगवा करने का भी किया था प्रयास ,जेठवारा के 6, फ़तनपुर के 2 बदमाशों पर 15 हजार का इनाम,नगर कोतवाली के 1 बदमाशों पर 15-15 हजार का इनाम,बदमाशों को पकड़ने के लिए बन चुकी टीम- एसपी सतपाल.

कासगंज- चोरी के शक में 2 बच्चों को दी तालिबानी सजा,दबंगों ने बच्चों के सिर मुड़वाकर गांव में घुमाया, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज ,दुकानदार को हिरासत में लेकर बाकी की तलाश में जुटी,ढोलना थाना क्षेत्र के वाहिदपुर माफी गांव का मामला

खटीमा- आकाशीय बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत, खेतों में रोपाई करते समय गिरी आकाशीय बिजली, खटीमा तहसील क्षेत्र के सैजना गांव की घटना.

प्रयागराज – भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत,तेज रफ्तार बाइक और ट्रक में हुई टक्कर,एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत,एक ही बाइक पर सवार थे पांच लोग ,दो महिला, दो बच्चे और एक पुरुष की हुई मौत,ट्रक चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में,सरायममरेज के सोरों पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा.

लखनऊ – पेपर लीक प्रकरण में गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार
सुनील रघुवंशी, सुभाष प्रकाश, विशाल दुबे गिरफ्तार
संदीप पाण्डेय, अमरजीत शर्मा,विवेक उपाध्याय अरेस्ट
प्रयागराज में परेड ग्राउंड के पास से हुई गिरफ्तारी
अभियुक्तों ने RO/ARO का पेपर लीक कराया था.

फ़िरोज़ाबाद – पति आकाश की ज़िला जेल में मौत का मामला
मामले में पत्नी पिंकी मांग रही न्याय
4 दिन के बाद भी आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई
जबतक कार्रवाई नहीं,तबतक अन्न ग्रहण नहीं- पिंकी
इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई.

मैनपुरी -ज़मीनी विवाद में पुत्र ने बुजुर्ग पिता की हत्या की , मृतक के भाई ने मृतक के पुत्र के ख़िलाफ़ दी तहरीर ,पुलिस ने हत्या के आरोप में पुत्र, उसकी पत्नी को पकड़ा,कल रात में हुआ था पिता और पुत्र में जमीनी विवाद,बिछवा थाना इलाक़े के ग्राम अंजनी का मामला.

प्रतापगढ़ – साथी पर जानलेवा हमले से नाराज वकीलों ने SDM को घेरा,SDM कोर्ट के सामने अधिवक्ताओं ने की जमकर नारेबाजी,चौबीस घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी करने की रखी मांग,वकीलों की मांग पर SDM ने CO से बात कर दिया आश्वासन,लालगंज तहसील परिसर में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *