प्रतापगढ़ में आंधी-तूफान, बारिश से दो लोगों की मौत,जगह-जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित,तेज हवा से बिजली विभाग के 10 पोल डैमेज,18 घंटे से बिजली बाधित होने से शहरवासी परेशान,पानी के लिए हैंडपंप पर लगी लोगों की कतार,उमस भरी गर्मी से घर में बच्चे व बुजुर्ग हुए बेहाल,कुसमी में पोल की मरम्मत में जुटे रहे विद्युतकर्मी।
लखनऊ नगर निगम RR विभाग में चोरी का खेल उजागर*
गाड़ी के पार्ट्स चोरी कर बेचने जा रहा था कर्मचारी,सुरक्षा कर्मियों ने कर्मचारियों को रंगेहाथ पकड़ा,कार्यदायी संस्था प्रिया इंटरप्राइजेज को नोटिस जारी ,नगर आयुक्त ने एक लाख का लगाया जुर्माना,आरआर विभाग में जमकर चोरी का खेल होता है,इससे पहले भी डीजल चोरी का मामला सामने आया ,क्लीनर रिजवान का चोरी में लिप्त होने पर निलंबन।
हरदोई: डंपर ने बाइक सवार को रौंदा,घायल युवक ने इलाज के लिए जाते समय तोड़ा दम,डंपर चालक मौके से हुआ फरार,मल्लावां कस्बे के मिट्ठू बाबा मंदिर के पास की घटना
आगरा : तीन शातिर जालसाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,गेमिंग बेटिंग एप से धोखाधड़ी करते थे तीनों ,करोड़ों रुपए का कर चुके हैं साइबर फ्रॉड,11 फर्जी सिम 2 चेकबुक, एटीएम कार्ड, नगदी बरामद ,थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने किया तीनों को गिरफ्तार