Headlines

Jhansi: प्रदीप जैन आदित्य को विजयी बनाने के लिए पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज ने कमान सम्भाली

झांसी ! इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज ने आज कमान सम्भाली। वार्ड नं0 24 सिमराहा व सिंगर्रा और वार्ड नं0 17 व 41 आवास विकास और के के पुरी कालोनी में जनसम्पर्क किया और प्रदीप जैन आदित्य को वोट कर विजयी बनाने की अपील की। सिमराहा में डमडम महाराज ने स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मी बाई से आर्शीवाद प्राप्त कर जनसम्पर्क प्रारम्भ किया और घर-घर जाकर प्रदीप जैन आदित्य को भारी मतो से विजय दिलाने की अपील की। महाराज ने कहा कि चार जून के बाद देश के हालात बदल जायेंगे और झांसी ललितपुर को एक समर्पित भाव रखने वाला सेवक प्रदीप जैन आदित्य मिल जायेगा। जनसम्पर्क में गिरजा शंकर राय, सुनील राय, शैलेष चतुर्वेदी, वार्ड अध्यक्ष कौशल किशोर, वार्ड अध्यक्ष मुस्तकीम बाबा, साजिद अहमद गौरी, आशिया सिददीकी, शमीम सिददीकी, अनिल मिश्रा, शहनाज़, रशीद कुरैशी, संजय पाण्डेय, प्रदीप गुर्जर, पवन शर्मा, देवेन्द्र अहिरवार, सुनील पुरोहित, दुर्गा प्रसाद रायकवार, विनोद वर्मा, मीरा रायकवार, सरला भदौरिया, शहनाज हुसैन, आशिया सिददीकी, शमीमा बानो, आबिदा बेगम, फरीदा, हिना, सीमा श्रीवास्तव, नीलम, सोना, शबनम, प्रियंका, ममता यादव, अंगूरी, नीलम, एकता, सरोज, कुसुम, सोनम, क्रान्ति, नीलू, आसमा, नंदिनी और फरहा के अलावा बड़ी संख्या में गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सीपरी बाजार में दुखद घटना घटी घटित हुई, कोहली स्टोर्स में भीषण आग लगी। मौके पर शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सपा के महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, ई0 रामकुमार शुक्ला, पार्षद कन्हैया कपूर और गौरव जैन पहुॅचे। इस समय पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य महरौनी में दिग्विजय सिंह जी के साथ सभा कर रहे थे। उन्हें जैसे ही मालूम हुआ कि सीपरी बाज़ार में कोहली स्टोर्स और आस-पास की दुकानों में आग लग गयी है। उन्होंने सभा को छोड़ कर फौरन झांसी की तरफ कूच किया। उन्होंने कहा कि प्रचार से अधिक महत्व पूर्ण इस घटना स्थल पर उपस्थित होना आवश्यक है। गौरव जैन ने कहा कि सीपरी बाजार में ही फायर बिग्रेड स्टेशन होने के बावजूद फायर बिग्रेड गाडी 20 मिनट बाद पहुॅची। बाद में और भी गाडियॉ वहां पहुॅची, तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। इस इलाके में बहुत अधिक आग की घटनायंे हो रही हैं और फायर बिग्रेड की गाड़ियां देर से पहुॅच रही हैं। जिसमें प्रशासन की लापरवाही नजर आती है। प्रशासन को चाहिए कि मुस्तैदी के साथ अविलम्ब घटना स्थल पर फायर बिग्रेड गाड़ियां पहुॅचाये ताकि नुकसान को बचाया जा सके।

बरूआसागर क्षेत्र. मंे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया गया और प्रदीप जैन आदित्य को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की गयी। इस अवसर पर मनीराम कुशवाहा, श्रीपत साहू, प्रमोद राय, जयप्रकाश विरथरे, चंद्रशेखर सोनी, भरत राय, धनसिंह पांचाल, शाहरूख खान, इमरान खान, और अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *