वाराणसी
19 दिसंबर की रात लक्ष्मी मिश्रा की हत्या हुई …
लक्ष्मी मिश्रा की लाश 21 दिसंबर की सुबह बरामद हुई…
पुलिस ने लक्ष्मी मिश्रा की हत्या के आरोप में लक्ष्मी के पति प्रदीप मिश्रा को गिरफ्तार किया है…
प्रदीप मिश्रा ने बताया…”लक्ष्मी अच्छी औरत थी, लेकिन पिछले 6 महीने से
मेरे जिंदगी में कड़वाहट भर दी थी,
जब भी दिल करता था, घर छोड़कर किसी अन्य के साथ निकल जाती थी…
जब इच्छा होती थी बार बार किसी अन्य के साथ चली जाती थी…
एतराज करने पर मेरे ही ऊपर चिल्लाती थी
मैं खून का घूंट पीकर रह जाता था, मेरा
एक बेटा भी है…इसलिए विवाह बरकरार रखने की पूरी कोशिश करता था
मगर लक्ष्मी कई बार अपने पार्टनर के साथ भाग चुकी थी, जितने दिन दिल करता था उसके साथ रही और फिर वापस घर आती थी…
19 दिसंबर को जब मैंने उसे मारा, तब वो एक दिन पहले ही 18 दिसंबर को अपने पार्टनर के साथ रहने के बाद घर लौटी थी”
संवैधानिक विवाहेत्तर संबंध ने समाज को क्या से क्या बना दिया…..
