2 हजार 674 सिकलसेल एनीमिया जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड तथा डेढ़ लाख से अधिक पीवीसी आयुष्मान कार्ड का जिले में होगा वितरण*
अनूपपुर (मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे)26 जून 2023/ शहडोल जिले के ग्राम लालपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम में प्रतिभागिता करने वाले जिले के हितग्राहियों को लाने एवं ले जाने के लिए 200 बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वाहनों की समय पर निर्धारित स्थान पर उपलब्धता, हितग्राहियों के भोजन, स्वल्पाहार एवं पर्याप्त पानी की व्यवस्था तथा बस एवं वाहन चालक के परीक्षण के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी का निर्वहन सर्व संबंधित अधिकारी संजीदगी एवं गंभीरता से सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने प्रधानमंत्री जी के लालपुर शहडोल में सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ तथा आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण की व्यवस्था जिला स्तरीय कार्यक्रम स्वसहायता भवन, जिला चिकित्सालय अनूपपपुर, विकासखण्ड, नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही लाभान्वित हितग्राहियों तथा नागरिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी को सिकलसेल एनीमिया मिशन तथा आयुष्मान कार्ड के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को आपसी समन्वय कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में सिकलसेल के मरीजों को वितरित किए जाने वाले सिकलसेल जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड तथा 5 लाख तक के निःशुल्क ईलाज के लिए आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के तहत जिले के पात्र हितग्राहियों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड का ईकेवायसी कर हितग्राहियों को उपलब्ध कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए।
*जिले के 2 हजार 674 सिकलसेल कार्ड तथा 1 लाख 78 हजार से अधिक हितग्राहियों को वितरित होंगे आयुष्मान कार्ड*
प्रधानमंत्री जी के लालपुर (शहडोल) में आयोजित कार्यक्रम के जिले में सीधा प्रसारण कार्यक्रम के साथ ही जिले के 2 हजार 674 सिकलसेल कार्ड तथा 1 लाख 78 हजार से अधिक हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण ईकेवायसी के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण के लिए जिले के 120 हेल्थ वेलनेस सेन्टर के साथ ही नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम के फोटो/वीडियो जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
*जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम से होगी मॉनीटरिंग*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लालपुर (शहडोल) में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को लाने एवं ले जाने की व्यवस्था, जिले में आयोजित वर्चुअल प्रसारण तथा सिकलसेल जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड, पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण की मॉनीटरिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
*जिले से 10 हजार लोग प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लालपुर (शहडोल) में आयोजित कार्यक्रम में जिले से 10 हजार लोग सहभागिता करेंगे। जिनके लिए 200 आरक्षित बसों के अलावा चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है। साथ ही हितग्राहियों के भोजन, स्वल्पाहार तथा पेयजल की व्यवस्था के साथ ही वाहनों में फस्टेड बॉक्स की उपलब्धता के साथ ही वाहन प्रभारी व सहायक वाहन प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।