लखनऊ। शासन के निर्देश पर पर प्रभाकर चौधरी को एसपी रेलवे झांसी के पद पर तैनाती मिली है। प्रयागराज के एसएसपी नितिन तिवारी को मेरठ की कमान सौंपी गई है। यहां तैनात अखिलेश कुमार को डीआईजी पीएसी मुख्यालय बनाया गया है। उप निदेशक यातायात लखनऊ के पद पर तैनात अतुल शर्मा को एसएसपी प्रयागराज बनाया गया है। औरैया के एसपी डॉ त्रिवेणी सिंह को आजमगढ़ की कमान सौंपी गई है। यहां तैनात बबलू कुमार को चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज का सेनानायक बनाया गया है। एसपी इंटेलिजेंस अयोध्या हरीश चंद्र को एसपी औरैया बनाया गया है।
देविरया के एसपी एन कोलांची को एसएसपी बुलंदशहर बनाया गया है। यहां तैनात प्रभाकर चौधरी को एसपी रेलवे झांसी के पद पर तैनाती मिली है। वाराणसी इंटेलिजेंस में तैनात प्रमोद कुमार को एसपी देवरिया बनाया गया है। एसपी बलरामपुर अमित कुमार को एसपी मीरजापुर बनाया गया है।
वहीं अमेठी के एसपी अनुराग आर्या को एसपी बलरामपुर बनाया गया है। इंटेलिजेंस बरेली में तैनात राजेश कुमार को अमेठी की कमान सौंपी गई है। एसपी मीरजापुर विपिन कुमार मिश्र को एसपी इंटेलिजेंस वाराणसी बनाया गया है।
