प्रयागराज.चार किलो टमाटर की लूट !*
प्रयागराज में टमाटर की।प्रयागराज के झूंसी में 4 किलो टमाटर की लूट की गई.। लाठी-डंडे से पीटकर दबंग लूट ले गए 4 किलो टमाटर। महिला दुकानदार, उसके परिवार के साथ टमाटर की लूट.
शिकायत पर आरोपी धमकी देने पीड़िता के घर पहुंचा.
बेखौफ दबंग ने गाली-गलौच कर पीड़िता को धमकी दी। पुलिस ने आरोपी एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया.
आरोपी दबंग 10 रुपए में टमाटर लेने आया था दुकान. 120 रुपए/किलो वाला टमाटर 10 रुपए में मांग रहा था. मना करने पर भड़के बेखौफ दबंग ने गाली-गलौज की।
लखनऊ..यूपी 112 का रिस्पांस टाइम और होगा कम.वर्तमान में लगभग 9 मिनट है रिस्पांस टाइम.रिस्पांस टाइम कम करने के CM ने दिए थे निर्देश.रिस्पांस टाइम कम करने पर किया गया मंथन.
IIM इंदौर के सहयोग से रिस्पांस टाइम होगा कम. यूपी पुलिस और IIM इंदौर के साथ एमओयू साइन…
उत्तर प्रदेश: मैनपुरी जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत 3 लोगों की मृत्यु हो गई।आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे: रामजी मिश्रा, अपर जिलाधिकारी, मैनपुरी
हापुड़- गंगा पुल से महिला ने गंगा में लगाई छलांग,ग्रह क्लेश के चलते गंगा में लगाई छलांग, कूदकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, नाविकों और गोताखोरों ने महिला को बचाया, गढ़ कोतवाली के गढ़ गंगा बृजघाट का मामला.