प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों की इंक्वायरी काउंटर निजी एजेंसियों को सौंपने की तैयारी

आगरा / झांसी / प्रयागराज।निजी करण की ओर रेलवे के बढ़ते कदम …

उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन अपने प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों की इंक्वायरी काउंटर निजी एजेंसियों को सौंपने जा रहा है ….

तीनों ही मंडलों के 40 रेलवे स्टेशन इसमें शामिल किए गए हैं इसमें सर्वाधिक 20 रेलवे स्टेशन प्रयागराज मंडल के हैं प्रयागराज मंडल की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है प्रयागराज मंडल की बात करें तो यहां प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ समेत 20 स्टेशनों की 25 इंक्वायरी ( पूंछ तांछ काउंटर ) निजी हाथों में दी जा रही है !

मुंबई। मेंढक कितना भी फूल जाए पर हाथी नहीं बन सकता : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अधिक लोकप्रिय बताने वाले विज्ञापन पर भाजपा सांसद अनिल बोर्डे !

लखनऊ। UPSSSC कराएगा पुनः परीक्षा का आयोजन। ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा

1953 पदों के लिए 26 और 27 जून को होगी परीक्षा। 4 पालियों में 18 मंडल मुख्यालयों पर होगी परीक्षा

इस भर्ती परीक्षा में 14.27 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल। पहले हुई परीक्षा में सवर्णों और गरीब सवर्णों के लिए नियमानुसार पद आरक्षित किए गए थे, जिन्हें अब नियमों को एक तरफ रखकर अधिकाधिक पद सवर्णों और गरीब सवर्णों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं।

कन्नौज। बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक से भिड़ने वाले पुलिसकर्मियों का तबादला

मंडी समिति व सरायमीरा चौकी प्रभारी हटाये गये।एसपी ने दोनों दारोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले। 18 और दारोगाओं की तैनाती में किया गया फेरबदल। 16 सिपाही भी किये गए इधर से उधर

कानून व्यवस्था मजबूत करने का एसपी ने दिया हवाला।।उमर्दा चौकी इंचार्ज पीके. गौतम को मिली मंडी चौकी की कमान

हाकिम सिंह व तरुण सिंह का तबादला।।अभी एक दिन पहले ही जिलाधिकारी और सांसद एक पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए थे, तभी जन एहसास हो गया था कि एसपी अब अपने कर्मचारियों के लिए कुछ कर नहीं पाएंगे।

सरकार ने 25 मार्च 2021 को सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया रद्द कर दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *