प्रयास सभी के लिए का दायित्व ग्रहण एवं अधिष्ठापन समारोह संपन्न रिपोर्ट :अनिल मौर्य 8318270566

*प्रयास सभी के लिए का दायित्व ग्रहण एवं अधिष्ठापन समारोह संपन्न* सामाजिक संस्था प्रयास सभी के लिए का अष्टम अधिष्ठापन एवं दायित्व ग्रहण समारोह आज होटल यात्रिक में महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह सेंगर के मुख्य आथित्य, कुंज बिहारी गुप्ता एडवोकेट के विशिष्ट आथित्य, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के सानिध्य एवं संस्था अध्यक्ष सुनील खरे की अध्यक्षता संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गायन के द्वारा किया गया । अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेडा ने संस्था की कार्यों एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात अध्यक्षता करते हुए सुनील खरे ने वर्ष 2023 24 में संस्था द्वारा किए गए कार्यों की आख्या प्रस्तुत की एवं कार्यक्रम संयोजकों, निर्देशकों एवं सहयोगियों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि एवं अधिष्ठापन अधिकारी श्री कुंज बिहारी गुप्ता ने नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष वैदेही शरण सरावगी, महामंत्री रामबाबू शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल पीएनबी एवं लेडीज विंग अध्यक्ष ज्योति ओमहरे व सचिव सपना अग्रवाल को उनके पद की शपथ ग्रहण कराई। तत्पश्चात नए और पुराने पदाधिकारी ने कोलर परिवर्तन कर आसान परिवर्तित किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष वैदेही सरावगी ने अपने स्वीकृत भाषण में संस्था द्वारा आगामी वर्ष किए जाने वाले अपने कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं संस्था में जुड़े लगभग 30 सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई एवं उन्हें संस्था की पिन बैठ की एवम निवर्तमान हुए पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सेंगर जी ने प्रयास संस्था के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उनके कोरोना काल में किये गए विशेष कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेडा एवम अध्यक्ष सुनील खरे ने अतिथियों को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये।इस मौके पर अलका गेड़ा, शारदा खरे , माया पटवारी, रेखा लोइया, रेखा शर्मा, रेखा सरावगी, सरिता अग्रवाल , संजय खरे एडवोकेट, अशोक ओमहरे , राजीव जैन, नितिन सरावगी पिंटू, तरुण गुप्ता, विशाल गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता क्रशर, नमिता- सुनील गुप्ता बब्बल, ज्योति अनिल श्रीवास्तव एडवोकेट, अनिता दिनेश चौरसिया, कुमकुम के डी गुप्ता, प्रज्ञा प्रदीप गुप्ता रानीपुर , मधु अशोक पासी, नन्दिता रविन्द्र रूसिया, निशा अम्बिका श्रीवास्तव, अनीता अरुण खरे, राखी नीरज श्रीवास्तव, सारिका रतन कुशवाहा, कुसुम संजय जैन करनल, अंजू ऋषि लोहिया, मीना एच् एन शर्मा, गिरीश दीवान, देवेश मिश्र, विशाल ठाकुर, सोनू ठाकुर, प्रभाष खंडेलवाल, अजय साहू, जितेन्द्र बिलैया, अजीत अग्रवाल, महेंद्र दीवान , अखिलेश गुप्ता, मनोज अरोरा, सुरेश शर्मा, देवेंद्र नगरिया, भरत सेठ , विक्रांत सेठ बंटी, रामकुमार यादव, सुंदर ग्वाला, हरविंद कुमार, राजेंद्र अग्रवाल रज्जू, डी एस अग्रवाल, विवेक अग्रवाल , बृजेश बडोनिया, लखन पटवारी ,नवीन माहेश्वरी ,अनूप अग्रवाल, विनोद साहू, राजेश साहू, वी पी नायक, वी के तिवारी, आकाश खयानी, मनीष सेठ, सोहन मोदी, दिनेश वर्मा, राम कुमार अग्रवाल, बलराम गुप्ता, विजय गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव, सुभाष पुरवार, उमेश गुप्ता, सतीश साहनी, अविनाश दीक्षित, जय सहगल, बृजेन्द्र अग्रवाल , विवेक अरोरा, राजेंद्र शर्मा , आशीष बिलैया, मनीष गुप्ता, मुन्ना लाल मिश्रा, रतन लाल पांडेय, सुशील कुमार तिवारी , अजय सिंह , जगदीश शर्मा, विकास शर्मा, श्याम मुरारी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन अवधेश कंचन एवं राजेंद्र पटवारी राजू ने संचालन संरक्षक रामकुमार लोहिया व आभार ज्ञापन महामंत्री रामबाबू शर्मा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *