प्रशासनिक अकादमी मसूरी से आए 14 सदस्यीय प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों ने एकलव्य विद्यालय का किया भ्रमण, रिपोर्ट -राजेश शिवहरे

कलेक्टर एवं जिपं सीईओ ने दी जानकारी*

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)27 अगस्त 2023/ राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी से यूपीएससी चयनित 14 प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों का दल अनूपपुर जिले के 7 दिवसीय प्रवास पर है प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा जिले के जनजातीय समाज के रहन-सहन तथा ग्रामीण परिवेश के साथ ही शासकीय योजनाओ के क्रियान्वयन का अध्ययन किया जाएगा साथ ही वन क्षेत्र का भी भ्रमण किया जाएगा प्रशिक्षु अधिकारियों के दल ने आज शासकीय एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर का अवलोकन किया इस दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने प्रशिक्षु अधिकारियों से चर्चा करते हुए जिले की आधारभूत जानकारी दी गई उन्होंने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा आगामी समय में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया आदि की भी जानकारी मैदानी क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रो में बीएलओ के माध्यम से प्राप्त करने को कहा गया 14 सदस्यीय प्रशिक्षु अधिकारियों के दल द्वारा एकलव्य विद्यालय के पुस्तकालय सहित विभिन्न कक्षाओं का जायजा लिया गया तथा बालक एवं कन्या छात्रावासों का अवलोकन कर विद्यार्थियों से पठन-पाठन की जानकारी ली गई इस दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा अपर कलेक्टर सी पी पटेल अनुविभागीय दंडाधिकारी श्रीमती दीपशिखा भगत तथा एकलव्य छात्रावास के विद्यार्थियों ने प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ दोपहर का भोजन ग्रहण किया गया इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रशिक्षु अधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा प्रशिक्षु अधिकारियों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में चर्चा करते हुए जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *