लखनऊ 19 मार्च। लोकसभा चुनाव के समय जहां भाजपा अपने कुनबे को बढ़ाने के लिए विरोधी दलों के लोगों को साथ ले रही है , तो वहीं उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे के घर में ही कांग्रेस ने सेंध लगा दी है । पांडे की बहु कांग्रेस में शामिल होने जा रही है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे के बड़े भाई जितेंद्र नाथ पांडे की पुत्रवधू अमृता पांडे कांग्रेस में शामिल होने जा रही हैं ।
यूपी में भाजपा पर ब्राह्मण वर्ग को नजरअंदाज करने का आरोप लगता रहता है । महेंद्र नाथ पांडे की बहू के कांग्रेसमें जाने से भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है।
अमृता पांडे ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि कांग्रेसी से उनका बहुत पुराना जुड़ाव है। उनका ससुराल भाजपा से जुड़ा हुआ है, जबकि मायका कांग्रेश के संपर्क में रहा है । इसलिए वह घर वापसी करने जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने ब्राह्मणों के साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों को ठगने का काम किया है । चुनाव लड़ने के सवाल पर अमृता ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी तय करेगी। मेरा उद्देश्य प्रियंका गांधी के साथ मिलकर काम करने का है।