नई दिल्ली 8 मई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज लोकसभा उम्मीदवार शीला दीक्षित के समर्थन में रोड शो किया । इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया । प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती दी है । उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो आखरी के दो चरण के चुनाव जीएसटी और नोटबंदी पर गिरा कर दिखाएं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि दिल्ली की लड़की है । आपको बता देना चाहती है कि नोटबंदी के दौरान जिस देश के लोगों को आप लाइन पर लगा दिया उसका असर चुनाव में देखने को मिल रहा है । प्रियंका ने कहा कि देश भक्ति के नाम पर जिस तरह से लोगों को लाइन में लगाया गया क्या जीएसटी और नोटबंदी के लिए चुनाव लड़कर दिखा सकते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री शीला को चुनाव मैदान में उतारा है उनके सामने मनोज तिवारी है।
प्रियंका गांधी ने मोदी को सस्ते हुए कहा कि इन लोगों की हालत उन बच्चों की तरह हो गई है जो अपना होमवर्क नहीं करते । जब टीचर से पूछती तो कहते क्या करूं नेहरु जी ने उनका पर्चा ले लिया। इंदिरा जी ने कागज की कश्ती बना दी मेरे होमवर्क की और किस पानी में डुबो दी।