प्रियंका को पूर्वी यूपी की कमान, राहुल बोले- फ्रंटफुट पर खेलेंगे

लखनऊ 23 जनवरी। राजनीति में कब क्या हो जाए यह कहना मुश्किल होता है । एक लंबे समय से प्रियंका गांधी के कांग्रेसमें पद को लेकर चल डिमांड के बीच कांग्रेस ने उन्हें महासचिव बनाने के साथ पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया है।

प्रियंका गांधी को मिली जिम्मेवारी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं ।उनमें काफी क्षमताएं दें अब हम उत्तर प्रदेश को नई दिशा देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेसी भाजपा के लोग घबराए हुए हैं

अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे मोदी ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में काफी समय बर्बाद किया है।

राहुल ने कहा कि मैं यूपी की जनता से यही कहना चाहता हूं कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दी है। अब वक्त आ गया है कि प्रदेश की जनता सही फैसला करें । उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस की अनदेखी की जा सकती है । कांग्रेश पूरे प्रदेश में दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी।

प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का प्रभार दिए जाने से कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। वह इसे राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक मान रहे हैं।

हालांकि राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर किसी प्रकार का हमला करने से गुरेज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *