Headlines

प्रियंका गांधी को चोर की पत्नी कहने पर बोली उमा भारती- इन भाई बहन को ऐसे ही इलाज की जरूरत, रिपोर्ट-नैना

नई दिल्ली 17 अप्रैल। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर मंगलवार को दिए गए अपने बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सफाई दी है । ट्विटर पर उमा भारती ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह तथ्यात्मक रूप से सही है और चुभने वाला भी है।

उमा भारती ने कहा कि मीडिया में उनके बयान को बिगड़े बोल कहा जा रहा है । वह सिर्फ तथ्य बता रही हैं । तथ्य यह है कि रावण बॉर्डर पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और वह जमानत पर हैं । जमानत का मतलब होता है अपराध की अर्ध स्वीकृति।

जमानत का मतलब यह नहीं है क्लीन चिट मिल गई । ऐसी स्थिति में उनकी पत्नी क्या कहलायेगी। मैंने वही कहा है । केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि जब रावर्ड वाड्रा की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई तो क्या उनकी पत्नी इससे अनजान थी । आप तो यही बड़ी बात मान लीजिए कि मैंने उनको उस चोरी में भागीदार नहीं कहा।

उमा भारती ने कहा कि मेरी इस बात से तकलीफ हो रही होगी , लेकिन जब हमारे प्रधानमंत्री को कांग्रेस के नेताओं ने सूट बूट वाला चोर कहा और इन भाई बहन ने चौकीदार चोर कहा, तो हमें कितनी तकलीफ पहुंचती होगी । तब तकलीफ और गुस्सा से मन और आत्मा भर जाते हैं।

उमा भारती ने कहा कि इस परिवार को यह सबक सीख लेना चाहिए कि वह भगवान के अवतार नहीं हैं । हम भारत के लोग इनकी प्रजा नहीं, जो जैसा बोलेंगे । उन्हें वैसा सुनना पड़ेगा ।

मैंने ईट का जवाब पत्थर से नहीं दिया है सिर्फ एक कंकड़ से दिया है जो कि सही निशाने पर लगा है । इस तरह के इलाज की दोनों भाई बहन को सख्त जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *