मिर्जापुर 19 मार्च। उत्तर प्रदेश के दौरे पर चुनावी समर के दौरान लोगों से संवाद करने निकली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा का आज दूसरा दिन है। प्रियंका गांधी ने मंगलवार को मिर्जापुर में विंध्याचल मंदिर और कंतित शरीफ की मजार गई।
कंतित शरीफ में गद्दी नशी इस्राएल सहाय ने कहा कि हम इंदिरा को अम्मा मानते थे। उन्हें यहां आशीर्वाद दिया गया था कि वह प्रधानमंत्री बने और बनी । सोनिया गांधी को भी आशीर्वाद दिया गया था लेकिन बे पीएम नहीं बनी।
इसके अलावा प्रियंका गांधी ने विंध्यवासिनी मंदिर में भी माथा टेका उन्होंने बताया कि इस मंदिर का इंदिरा जी से काफी पुराना नाता है ।देखा जाए तो प्रियंका गांधी अपने राजनीतिक सफर में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय को जोड़ने के लिए धार्मिक स्थलों पर जा रही हैं।
प्रियंका की रणनीति यही है कि हर वर्ग को साथ लेकर चला जाए ताकि यूपी में मुकाबला जीतने में आसानी हो सके।