प्रियंका गांधी से मिले हैं कांग्रेसी, जानिए प्रदीप जैन ने कौन से दिए सुझाव?

नई दिल्ली 19 फरवरी। बीते  रोज बुंदेलखंड के झांसी से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की । उन्हें रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर भेंट की।  इस दौरान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए कुछ सुझाव भी दिए गए।  इस पर प्रियंका गांधी ने अमल करने का आश्वासन दिया।

अब थोड़ी ही दिन और बचे हैं जब लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग आचार संहिता की घोषणा करेगा देश में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने गढ़ में जीत सुनिश्चित करने के लिए परिणीती को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में कांग्रेस के लिए एक बार फिर से वापसी करने का मौका है।

बुंदेलखंड के कद्दावर और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बीते रोज प्रियंका गांधी से मुलाकात की।  बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाकों में पार्टी की पकड़ मजबूत बनाने के लिए कई अहम सुझाव दिए गए ।  गांधी ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनके सुझाव को भी नोट किया।

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी का बुंदेलखंड द्वारा हो सकता है कांग्रेसियों ने उन्हें बुंदेलखंड दौरे के लिए न्योता भी दिया आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रदीप जैन आदित्य पार्टी की ओर से प्रत्याशी थे हालांकि उस दौरान मोदी लहर में कई दिग्गज चुनाव हार गए थे इसके बाद भी प्रदीप जैन आदित्य चुनाव जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी

माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड में हालात कुछ बदले नजर आ रहे हैं । स्थानीय सांसद उमा भारती को लेकर जिस तरह से जनता में नाराजगी है और कांग्रेश अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार बुंदेलखंड को तज्जवो देने  की बात कर रहे हैं उससे कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है ।

प्रदीप जैन आदित्य का कहना है कि उन्होंने प्रियंका गांधी को बुंदेलखंड के दौरे के लिए आमंत्रित किया है । इसके साथ ही उन्हें पूरा विश्वास है इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बुंदेलखंड में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

जान कर बता रहे हैं कि कांग्रेसियों ने बुंदेलखंड में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कुछ ऐसे सुझाव दिए हैं जो प्रियंका गांधी को भी पसंद आए हैं। इसमें जमीनी स्तर पर जुड़े कार्यकर्ताओं को मुख्य लाइन में लाने के साथ पार्टी की नीतियां और पूर्व में किए गए कार्य को जनता तक पहुंचाने के लिए एक वृहद प्लान बनाने का सुझाव दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *