चित्रकूट में कहां 18 साल से सरकार, चुनाव से पहले लाडली बहना क्यों याद आई?
( रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर सवाददाता सतना मैहर)सतना। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज एमपी के चित्रकूट में है। उन्होंने मझगांव के बीच मिचकुरिन में जनसभा में कहा शिवराज सरकार ने 22 हजार घोषणा की होगी लेकिन पूरी केवल 22 पूरी की भाजपा वाले लाडली बहना से चुनाव जीतेगी क्या? 18 साल से सरकार चला रहे है। पहले घोषणा क्यों नही की?प्रियंका विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी के समर्थन में सभा कर रही हैं। सभा मिचकुरिन मे उसी जगह पर हो रही है जहा से भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की थी।प्रियंका गांधी की सभा विंध्य की 30 विधानसभा सीटों पर प्रभाव डालेगी खासतौर पर सतना की 7 और रीवा की 8 विधानसभा सीटों पर सीधा असर होगा।*
*Ⓜ️प्रियंका गांधी के भाषण की खास बातें
1- 18 साल से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार चल रही है इसलिए उनके मन में यह बात बैठ गई है कि हम काम क्यों करें धर्म के नाम पर वह मांग लेंगे आप लोग सोचते हैं धार्मिक इंसान है इसी को वोट देंगे मीडिया को अपने कब्जे में ले रखा है कि केवल हमें ही दिखाएं*
2- यह लोग अडानी अंबानी के हजारों करोड़ से कर्ज माफ करने के लिए कहते हैं।लेकिन किसानों से कर्ज चुकता करने के लिए कहते हैं। किसान जब आंदोलन कर रहे थे तब इनके एक मंत्री ने किसानों को कुचल दिया बाद में वही मंत्री उनके साथ मंच में बैठा रहा लेकिन यह किसने से मिलने तक नहीं गए।*
*Ⓜ️3- मैं भी पीएम की पोती और बेटी हूं उनके साथ अमेठी जाती थी तब महिलाएं उन्हे डाटाती थी की आपने यह काम क्यों नही किया।*
*Ⓜ️प्रियंका की एमपी के लोगों को गारंटी*
*Ⓜ️महिलाओ को हर महीने 1500 रुपये*
*Ⓜ️किसानो का कर्ज माफ*
*Ⓜ️100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ*
*Ⓜ️पुरानी पेशन लागू*
*Ⓜ️500 रुपये मे गैस सिलेंडर*
*Ⓜ️स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति*
*Ⓜ️MSP की गारंटी*
*Ⓜ️युवाओ को 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता*
*12 वी तक निशुल्क शिक्षा*
*Ⓜ️प्रतियोगी परीक्षा शुक्ल मे 100% छूट*
*Ⓜ️25 लाख रुपये तक का बीमा*
*OBC को 27% आरक्षण*
*Ⓜ️जाति जनगणना*
डायल 112 की महिला संविदा कर्मचारियों और रेलवे कूली के धरना प्रदर्शन के बाद अब बारी जल्द होगी आयुष्मान भारत के संविदा कर्मचारियों की जी हां लगातार आयुष्मान भारत में घोटाले पर घोटाला हो रहा है मगर नहीं पड़ रही है किसी की नजर। आयुष्मान भारत में पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर संविदा पर तैनात कर्मचारियों का जबरदस्त शोषण उतार सकते हैं सड़कों परl updated
वर्तमान समय में संविदा पर तैनात कर्मचारी दिन-रात मेहनत करके सरकारी विभाग में दिहाड़ी से भी काम रुपए में अपना खून पसीना बहा रहे हैं मगर उसमें भी भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से उनके साथ बड़ा शोषण का काम किया जा रहा है,
आपको बता दें कि 2 दिन के अंदर उत्तर प्रदेश की इतनी बड़ी सेवा डायल 112 संविदा कर्मी महिलाएं सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है जिनके ऊपर F.I.R तक लिख दी गई है वहीं 24 घंटे के अंदर ही रेलवे कोली भी सड़कों पर आ गए हैं अपना काम छोड़कर अब बारी है आयुष्मान भारत के संविदा कर्मचारियों के साथ जिनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसकी भनक शासन प्रशासन और मीडिया तक नहीं है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अंदर एक महिला आईएएस की दबंगई से पीड़ित और शोषण आयुष्मान भारत के उत्तर प्रदेश के समस्त संविदा कर्मी खून के आंसू रो रहे हैं, चाहे वह रेलवे हो चाहे वह रोडवेज हो चाहे व अन्य कोई विभाग हो दिहाड़ी पर भी जो मजदूर होते हैं उन्हें भी दिवाली में बोनस और कुछ ना कुछ मिलता है मगर आयुष्मान भारत मोदी सरकार की इतनी बड़ी योजना को उन्नति तक पहुंचने वाले और अपनी दिन-रात खून पसीने की मेहनत से इस योजना को सफल बनाने वाले आयुष्मान भारत के संविदा कर्मियों की पिछले 5 साल में ₹1 की तक नहीं बढ़ी,
हैरत की बात यह है कि उन्हें दिवाली का बोनस और किसी भी प्रकार का कोई भी अन्य लाभ तक नहीं मिला,
सूत्र बताते हैं कि संघ ने बात की तो दबंग लेडी IAS ने F.I.R लिखकर लात मार के नौकरी से बाहर निकलने तक की धमकी दी है ऐसे में उत्तर प्रदेश के आयुष्मान भारत के संविदा कर्मी दहशत में है की जाए तो जाए कहां, जल्द ही और बड़े खुलiसे
इसको लेकर किए जाएंगेl
Updated