प्रेमनगर में साइबर गिरोह का भंडाफोड़, दो छात्र गिरफ्तार

झाँसी/गाजियाबाद | प्रेमनगर में साइबर जलसाजो के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है | गाजियाबाद पुलिस ने बब्बू डेरा खोडन डेरा निवासी बीएससी छात्रा यश यादव एवं उसके दोस्त एवं अहिरवार को गिरफ्तार किया है| उनके पास से तीन मोबाइल, दो सिम कार्ड, 6 एटीएम, आधार और पैन कार्ड बराबर हुए हैं |
पिछले माह मुरादनगर निवासी सोमेंद्र प्रताप से ऑनलाइन टास्क के नाम पर 6.50 लाख रुपए की ठगी हुई थी| इसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी| पुलिस को प्रेम नगर निवासी यश और शिवम का पता चला| सुराग लगाते हुए पुलिस रविवार को झांसी आ पहुंची| दबीस देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया |यश ने बताया कि वह बीएससी की पढ़ाई के साथ ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में एजेंट है| अपने दोस्त शिवम की मदद से ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने के साथ ही टेलीग्राम के जरिए ठगी करता है |
साइबर ठगी धनराशि यश बैंक खाते से निकलकर 15% कमीशन शिवम को देता था| उसने बताया कि उन दोनों ने मिलकर अहमदाबाद में दो, पुणे में एक, नासिक देहात में एक, जबलपुर में एक, तमिलनाडु में छह समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया| एडीसीपी अपराध पीयूष सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *