प्रोटोकाल तोड़ नेतन्याहू के स्वागत को पहुंचे मोदी

नई दिल्ली 14 जनवरीःकरीब 15 साल बाद भारत दौरे पर आ रहे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिल नेतन्याहू का स्वागत करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हवाई अडडे पहुंचे। मोदी प्रोटोाकल तोड़कर हवाई अडडे पहुंचे। इजराइयल प्रधानमंत्री 6 दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान अनेक मुददांे पर समझौते होने की संभावना है।

 

पिछले साल जुलाई में जब पीएम मोदी इजरायल गए थे, तब उनका बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया था. उसी अंदाज में आज पीएम मोदी इजरायल के प्रधानमंत्री का खैरमकदम करेंगे. पीएम खुद एयरपोर्ट जाकर बेंजामिन नेतन्याहू को रिसीव करेंगे.

ये है कार्यक्रम

दोपहर 1.30 बजे- नेतन्याहू की फ्लाइट पालम के एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड करेगी.

दोपहर 1.50 बजे- तीन मूर्ति चौक पर जाएंगे.

दोपहर 2.30 बजे- होटल ताज में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात.

बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और इजरायल अपने राजनयिक संबंधों की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. भारत यात्रा के दौरान बेंजामिन नेतन्याहू दिल्ली, आगरा, अहमदाबाद और मुंबई जाएंगे. उनके साथ एक कारोबारी शिष्टमंडल भी भारत आ रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *